लोक अदालतों के माध्यम से सूचना का अधिकार की सुनवाई
देवगड़ (राजसमन्द )
राजसमन्द देवगढ़ जिले के निवासी गोपाल कंसारा जी पेशे से बर्तन व्यापारी है…जो राज्य और देश हित में सूचना का अधिकार कानून पर कार्य करते है ! जिन्हें आर टी आई एक्टिविस्ट के रूप में कई पुरस्कार भी मिले हैं।
गोपाल कंसारा द्वारा अपना व्यवसाय छोड़कर आये दिन जयपुर सूचना आयोग जाना पड़ता था ! जिससे उनका धन और समय दोनों ही खराब होते थे ! इससे व्यथित होकर गोपाल कंसारा ने एक पत्र दिनांक 19 – 3 – 2021 को राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त डी.बी. गुप्ता को लिखते हुए कॉपी रजिस्टर्ड डाक से मुख्यमंत्री, प्रतिपक्ष नेता , विधान सभा अध्यक्ष आदि को भेजते हुए मुख्यालय जयपुर से आयोग की संभाग अनुसार सुनवाई को जयपुर से बाहर अन्य संभागों में करवाने की मांग राज व् जनहितार्थ की गयी !
कंसारा ने अपने पत्र में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 15 (4) में मुख्य सूचना आयुक्त को अपने अधीनस्थ कार्यरत अन्य सूचना आयुक्तों का ट्रांसफर करवाने की मांग कर प्रत्यर्थीयों को दिया जाने वाला TA , DA व् राजकीय कार्य बाधित नहीं होकर पारदर्शिता की मांग करते हुए अपने पत्र में माननीय मुम्बई उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वी.एस.कनाडे की अध्यक्षता वाली पीठ का उल्लेख करते हुए राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त सूचना का अधिकार अधिनियम 05 की धारा 15(4) के तहत सूचना आयुक्तों का ट्रांसफर लरने की प्रक्रिया को सही मानने का हवाला दिया !
कंसारा को दिनांक 27/3/2021 को मिले नोटिस को बदलते हुए पूर्व की दिनांक निरस्त करते हुए सचिव यू.आई.टी. उदयपुर को दिनांक 7/5/2021 को प्रात: 10 बजे जिला मुख्यालय उदयपुर (कलेक्ट्रेट ) में आयोजित लोक अदालत में सुनवाई होगी नोटिस जारी किया गया !
ऐ राज्य मुख्य सूचना आयुक्त डीबी. गुप्ता के नेतृत्व राजस्थान सूचना आयोग द्वारा जिला मुख्यालयों स्तर पर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत दर्ज द्वितीय अपीलों की सुनवाई लोक अदालत के जरिये करवाना देश में पहला अनोखा मौका होगा ! जिससे भविष्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा होगा ! पारदर्शिता के साथ साथ आमजन के आयोगों में लगने वाले चक्करों से निजात मिलेगी वहीँ अपिलार्थियों को इससे राहत मिलेगी !
- Ajmer
- Crime
- Daily News
- Jaipur
- Local News
- अंतरराष्ट्रीय
- खेल
- जीवन शैली
- मनोरंजन
- राजनीति
- रेलवे
- व्यापार
- समाचार
- सांस्कृतिक
- सांस्कृतिक
प्रेक्षक
गोपाल कंसारा
निवासी :- नारायण जी का सेरिया,पोस्ट
आफिस देवगढ़-मदारिया,राजसमन्द ! 313331
MO. 9461346905