अजमेर, 2 अप्रैल। आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन सोमवार 5 अप्रैल को किया जाएगा।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आगामी जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन सोमवार 5 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। राज्य सरकार के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। अप्रैल माह के प्रथम शुक्रवार को गुड फ्राइडे का अवकाश होने के कारण इसके स्थान पर आगामी कार्य दिवस सोमवार को जनसुनवाई होगी। जनसुनवाई में आमजन अपनी परिवेदना प्रस्तुत कर सकते हैं।
- Ajmer
- Crime
- Daily News
- Jaipur
- Local News
- अंतरराष्ट्रीय
- खेल
- जीवन शैली
- मनोरंजन
- राजनीति
- रेलवे
- व्यापार
- समाचार
- सांस्कृतिक
- सांस्कृतिक
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के आयोजन के दौरान ही जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी होगी। सतर्कता समिति की बैठक को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक के दौरान समिति में दर्ज प्रकरणों से संबंधित विभाग वीसी के माध्यम से जुड़कर पूर्व में जारी निर्देशों की पालना के संंबंध में प्रगति से अवगत कराएंगे।