नसीराबाद // राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल डीलक्स पर नसीराबाद प्रेस क्लब द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजगढ़ मसानिया भैरवधाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज एवं अध्यक्षता रामपुरा तेजाजी धाम के गादिपति रतनलाल महाराज ने की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट डॉक्टर मनोज आहूजा व बदलता पुष्कर के संपादक अनिल पाराशर थे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंपालाल महाराज व रामपुरा तेजाजी धाम के गादीपति रतनलाल महाराज ने नसीराबाद प्रेस क्लब के प्रेरणा स्रोत दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार अतुल सेठी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि चंपालाल महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि दिवंगत पत्रकार अतुल सेठी लेखनी के धनी थे । उन्होंने कहां कि तीन दशक तक क्षेत्र में पत्रकारिता से जुड़े रहे स्व. सेठी निष्पक्षता व निडरता के साथ पत्रकारिता करते हुए आमजन की आवाज सरकार व प्रशासन तक पहुंचा कर उसका समाधान कराने पर हमेशा तत्पर रहें ।
मुख्य अतिथि चंपालाल महाराज ने कहां कि उनकी प्रेरणा से आज नसीराबाद प्रेस क्लब आमजन की समस्या सरकार व प्रशासन तक पहुंचा कर समाधान कराने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है । नसीराबाद प्रेस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए भी चंपालाल महाराज ने नसीराबाद प्रेस क्लब की प्रशंसा की ।
कार्यक्रम को वरिष्ठ एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाराशर, वरिष्ठ एडवोकेट संदीप अग्रवाल व समाजसेवी अजय गर्ग ने संबोधित किया । इस मौके पर मीडिया कर्मियों, गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह, दुपट्टा ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में बांदनवाड़ा फाइव स्टार प्रेस क्लब के कोमल अनिल साहू, अशोक ठाकुर वरिष्ठ पत्रकार नवीन वैष्णव राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के प्रदेश महासचिव अशोक लोढ़ा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिलीप राय, संरक्षक अजीत सेठी, उपाध्यक्ष अमित चौकड़ी वाल, सचिव एडवोकेट हेमंत प्रजापति, कोषाध्यक्ष हसन रिजवान, पीयूष जिंदल, रवि चावला, राजेश चौहान व रोटेरियन विजय मेहरा, कचोडा व्यवसायी कल्याण मल गुर्जर, मणिकांत शर्मा, निहालचंद बड़जात्या, महिला पत्रकार विमला वैष्णव, नेमीचंद गर्ग एवं कन्हैया लाल सिंधी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन नसीराबाद प्रेस क्लब के हेमन्त प्रजापति व अमित चौकड़ीवाल ने किया । सभी आगुंतको का आभार क्लब के अध्यक्ष दिलीप राय द्वारा किया गया।
अशोक लोढा
ब्यूरो चीफ पब्लिक साथी नसीराबाद