दुर्घटना से हुआ बेसहारा, प्रशासन ने दिया सहारा।
अजमेर, 9 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मोयणा में आयोजित शिविर में श्री अशोक पुत्र छोटू 23 साल के स्थानीय निवासी द्वारा अवगत कराया गया कि आज से दो वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस वजह से बिना किसी सहारे के चलना फिरना असंभव हो गया। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा तुरन्त संज्ञान लेते हुए प्रार्थी को चिकित्सा विभाग द्वारा जांच उपरांत दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा हाथों-हाथ पेंशन स्वीकृत करवाकर प्रार्थी को लाभान्वित किया गया। प्रार्थी के द्वारा शिविर प्रभारी तथा राज्य सरकार को अति आभार व्यक्त किया गया।
40 कालबेलिया परिवारों को भूमि आबादी विस्तार से मिलेगी सौगात
अजमेर, 9 नवम्बर। रामनेर की ढाणी में 40 कालबेलिया परिवार वर्षों से आवास बनाकर बैेठे थे। भूमि की किस्म आबादी नहीं होने से पट्टों से वंचित थे। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में अजमेर विकास प्राधिकरण के स्वामित्व की रामनेर की ढाणी भूमि जिला कलक्टर द्वारा आबादी विस्तार के लिए उपलब्ध करवाई गई। इससे पीढियों से निवासरत कालबेलिया समाज के परिवारों को ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा दिया जा सकेगा। इस अवसर पर उपस्थित कालबेलिया समाज के व्यक्तियों के चेहरे पर खुशी बढ गयी। उन्होंने राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उत्तर मेट्रिक छात्रवृत
ऑनलाईन आवेदन के लिए पोर्टल खुला
30 नवम्बर तक किये जा सकते हैं आवेदन
अजमेर, 9 नवम्बर। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से उत्तर मेट्रिक छात्रवृति के लिए 30 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन पोर्टल के माध्यम से भरवाये जा रहे हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा ने बताया कि विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए पोर्टल आरंभ हो गया है। राजस्थान के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्ध घुमन्त वर्ग के विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं के लिए राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित तथा अध्ययनरत विद्यार्थी इसके पात्र होंगे। शिक्षण संस्थाओं के 11वीं एवं 12वीं के अतिरिक्त कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई एप के माध्यम से पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीकरण करने, आवेदन पत्र भरने के लिए 30 नवम्बर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों के द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन पंजीकरण कर आवेदन पत्र भरने एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा नवीन पंजीयन तथा पूर्व में पंजीयन की मान्यता अद्यतन करने के लिए पोर्टल प्रारंभ हो गया है। विद्यार्थी 30 नवम्बर तक पोर्टल बंद होने से पूर्व आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबंधित छात्र-छात्रा एवं अभिभावक योजनाओं से संबंधित दिशा-निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। महाविद्यालयों द्वारा संबंधित विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2021-22 की मान्यता अथवा सम्बद्धता एवं पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अथवा अपडेशन नहीं करने वाली संस्थाएं छात्रवृत्ति पोर्टल पर विद्यार्थियों को प्रदर्शित नहीं होगी। इसके अभाव में विभाग द्वारा महाविद्यालयों मे अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सकेगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय की होगी।
महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर
रोजगारपरक व्यवसायों के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
अजमेर, 9 नवम्बर। रोजगारपरक व्यवसायों में प्रवेश लेकर कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए महिलाओं से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, माखुपुरा के प्राचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि महिलाओं के लिए रोजगारपरक व्यवसायों के कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। संस्थान में एनसीवीटी योजनान्तर्गत इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, इन्टीरियर डेकोरेशन डिजाईन, बेसिक कॉसमेटोलोजी (ब्यूटीशियन कोर्स), फैशन डिजाइन टेक्नोलोजी, स्विंईग टेक्नोलोजी (सिलाई कोर्स), कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट आदि व्यवसायों में केवल महिलाओं के प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अन्तिम तिथि 16 नवम्बर है। प्रवेश के लिए 14 वर्ष से अधिक आयु की कोई भी महिला अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकती है। प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत सूचना एवं नवीनतम जानकारी के लिए लाईवलीहुड राजस्थान की वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है। प्रवेश सम्बन्धित मार्गदर्शन के लिए प्रवेश प्रभारी एवं अधीक्षक दिव्या कजवाड़कर के मोबाईल नम्बर 8112211320 से कार्यालय समय के दौरान सम्पर्क किया जा सकता है।


