स्वच्छता कार्यक्रम से मनाया एकता दिवस।
अजमेर, 31 अक्टूबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम के साथ एकता दिवस मनाया गया।
जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई एवं एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय नेहरू युवा केंद्र अजमेर के आस पड़ोस में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अक्टूबर माह में नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से चलाए जा रहे हैं स्वच्छ भारत कार्यक्रम का समापन समारोह भी रहा। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छ भारत कार्यक्रम में सक्रिय एवं श्रेष्ठ योगदान देने वाले राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडलों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सरदार पटेल के जीवन दर्शन आदर्श राष्ट्र निर्माण व राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर वार्ता की गई। सरदार पटेल ने भारत के विभिन्न रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया। उनमें राष्ट्रीय एकता की भावना कूट-कूट कर भरी थी तथा आजाद भारत के नवनिर्माण में उनका बड़ा योगदान था।
नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के द्वारा सत्य निष्ठा से राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने एवं देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का प्रण लिया गया। साथ ही सरदार पटेल द्वारा दूरदर्शिता एवं राष्ट्रीय भावना को आगे ले जाने का संकल्प लिया। देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान देने की शपथ ली गई। कार्यक्रम के अंत मे एपीए शंकर सिंह रावत द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया। साथ ही सभी युवाओं को क्षमतानुसार देश की एकता एवं स्वच्छता के लिए योगदान देने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर श
कैलाश, अभिषेक तिवारी, शोभाग कुमावत, मैना, निरमा कुमारी, तनु रेगर, दिलीप गोलीया, दीपाली चौहान, गोविंद शर्मा, भानु प्रताप, देशराज चौधरी, प्रदीप भारती, प्रियंका यादव, अरिहंत जैन, अशोक कुमार जाट, कमलेश माली, लेखराज रावत, कृषण कुमार वैष्णव, रवींद्र कुमार रावत, शुभम माहेश्वरी, माधुरी यादव ने भाग लिया।