अब तक जारी हुए 14861 पट्टे।
अजमेर, 31 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत अजमेर जिले में अब तक 14861 पट्टे जारी किए गए है। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा शनिवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा की गई। समस्त अधिकारियों को शिविर के दौरान ग्रामीण जन को अधिक से अधिक योजनाओं में लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए गए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत अजमेर जिले में 2 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक हुए समस्त शिविरों में ग्रामीण जन को मौके पर ही राहत प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रही जनता से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि उन्हें विभिन्न नियमों के तहत पट्टे जारी किया जाना है। जिले में अब तक पुराने भवनों के विनियमितीकरण कर 14588 पट्टे आवंटित किए गए है। इसी प्रकार नियम 157 ब के तहत 47, भूमि आवंटन के 34 तथा बीपीएल परिवारों, घुमंतु जातियों, गडरियों एवं भेड़ पालकों को निःशुल्क 192 पट्टे आवंटित किए गए है। इस प्रकार जिले में ग्रामीण क्षेत्र में अब तक कुल 14861 पट्टे जारी किए गए हैं। अब तक जिले में सर्वाधिक पट्टे जारी करने वाली प्रथम पांच ग्राम पंचायत स्यार (438 पट्टे), टांटोटी (401 पट्टे), तिलोरा (374 पट्टे), दांता (378 पट्टे) एवं शोकलिया (370 पट्टे) है।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
अजमेर विकास प्राधिकरण का शिविर तीन राजस्व ग्रामों के लिए
अजमेर, 31 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अजमेर विकास प्राधिकरण के शिविर राजस्व ग्राम नौसर, दौराई एवं घूघरा के लिए आयोजित किए जाएंगे।
अजमेर विकास प्राधिकरण को सचिव किशोर कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए सोमवार, एक नवम्बर एवं मंगलवार, 2 नवम्बर को राजस्व ग्राम नौसर, दौराई एवं घूघरा के लिए शिविर लगाए जाएंगे। राजस्व ग्राम नौसर से संबंधित शिविर हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार के सामुदायिक भवन में होगा। इस शिविर के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त अशोक कुमार चौधरी होंगे। राजस्व ग्राम दौराई का शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र दौराई में होगा। इसकी प्रभारी उपायुक्त सुनीता यादव होगी। राजस्व ग्राम घूघरा के लिए शिविर स्थल राजीव गांधी सेवा केन्द्र घूघरा निर्धारित किया गया है। इसके प्रभारी अधिकारी उपायुक्त अरूण कुमार जैन होंगे।