प्रथम ऎम्पार्वड कमेटी की बैठक आयोंजित।
अजमेर, 30 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 की प्रथम ऎम्पार्वड कमेटी की बैठक महापौर ब्रजलता हाडा की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई।
प्रशासन शहरों के संग अभियान नगर निगम अजमेर के सह प्रभारी ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 की प्रथम ऎम्पार्वड कमेटी की बैठक महापौर ब्रजलता हाडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में निगम के उपायुक्त (विकास), अधिशाषी अभियंता व नगर नियोजक सहायक की उपस्थिति में धारा 69 सीए के अन्तर्गत प्रस्तावित 13 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। साथ ही 4 पत्रावलियां जिनकी राशि जमा हो गई है, उनके पट्टे जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि बैठक में स्टेट ग्रान्ट एक्ट की प्रस्तावित 10 पत्रावलियों में से जारी दो सांकेतिक पट्टों की पुष्टि करते हुए निस्तारण किया गया। कच्ची बस्ती नियमन के अंतर्गत 4 पत्रावलियां प्रस्तुत की गई। इसमें जारी 3 पट्टों की पुष्टि करते हुए एक पत्रावली का जोनल प्लान नोटिफाईड नहीं होने से आगामी बैठक में रखने का निर्णय लिया गया।