मंडल रेलवे प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने अजमेर मंडल द्वारा माल लदान में इस प्रकार के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री विजय सिंह से मंडल का माल लदान के इस प्रदर्शन को और बेहतर बनाते हुए 1 मिलियन का महत्वकांक्षी लक्ष्य क़ो प्राप्त करने का आहवन किया। विदित है की पूर्व में मंडल क़ा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 0.71 मिलियन टन का है, जो की एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी और माल लदान के परिपेक्ष में सपना सच होने जैसा होगा |