इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक संस्था का संगीतमय कार्यक्रम संपन्न । सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाएअजमेर।इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी पंजीकृत द्वारा संगीत एक साधना पर संगीतमय कार्यक्रम रखा गया जिसमें नए और पुराने फनकारों ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाए। माकड़वाली रोड स्थित मां वैष्णो देवी के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे हॉस्पिटल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ अजीत सिह ने तेरे बिना जिन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं और किशोर कुमार का मेडले गाकर समां बांधा। आरपीएससी चेयरमैन के निजी सचिव राजेश भटनागर मेरे दीवानेपन की दवा नहीं और प्रणय नंदी ने सौ बार जन्म लेगे तथा प्रहलाद मीनावत ने ख़्वाब हो या कोई हकीकत सुनाकर वाह वाही लूटी। उदघोषक कलाकार राज माथुर ने हुबूहू अमीन सायानी की आवाज़ में कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थापक सरंक्षक डॉ लाल थदानी का परिचय दिया जिन्होंने एसडी बर्मन की आवाज़ में वहां कौन है तेरा मुसाफ़िर सुनाकर प्रभावित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र बंसीवाल ने तेरे बिना भी क्या जीना और राज माथुर के साथ यम्मा यम्मा ये खूबसूरत सम्मां शानदार गीत सुनाए शिखा शर्मा ने माई हार्ट इज बीटिंग के अलावा अर्चना भटनागर जी के साथ कजरा मोहब्बत वाला सुनाकर सबका दिल जीता। ममता शर्मा बिंदियाँ चमकेगी और युगल गान में प्रवेश मीनावत के साथ चंदा आवारा गाकर तालियां बटोरी और राज माथुर के साथ ये दिल बिन लगता नहीं गाकर कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की। घनश्याम शर्मा ने आदमी जो कहता है और शीलू केवलरामानी ने अगर तुम ना होते गीत सुनाए विशिष्ट अतिथि शिवानी गौतम ने तुम्ही मेरे मन्दिर तुम्ही मेरी पूजा और प्रभा शर्मा ने पल भर मे ये क्या हो गया और राज माथुर जी के साथ मुझे इतना प्यार है तुमसे नवीन जोशी ने लाल इश्क और बदन पे सितारे लपेटे हुए और सुधीर बालोटिया ने आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पर और कुलदीप सिमलोट के सुहानी चांदनी रातें हमें सोने नहीं देती गानों ने जबरदस्त प्रभावित किया।मां के दरबार में अध्यक्ष्ता करते हुए महेश कंजानी और पुष्पा कंजानी मीना दतवानी ने राधे रानी कीजिये और अम्बे गौरी तेरी सदा ही जय भजनों के बाद प्रभा शर्मा और ममता शर्मा के तूने मुझे बुलाया शेरोवालिये भजनों से कुछ समय माहोल भक्तिमय हो गया। भक्ति गीतों में एडवोकेट अजीत भटनागर, सुधीर बालोटिया, नवीन जोशी ने कोरस में साथ दिया। अंत में सर्वसम्मति से राजेश भटनागर को संस्था का अध्यक्ष और प्रवेश बिनावत को महासचिव मनोनीत किया गया। सह संरक्षक राज माथुर, पहलाद मीणा वत और एडवोकेट अजीत भटनागर ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया और संस्था का परिचय देते हुए कहा कि संस्था कला , संगीत और नाट्य मंचन के अलावा टेली फिल्म में नए पुराने कलाकारों को प्रोत्साहन देगी। मां दरबार के महंत और महेश पुष्पा कंजानी ने मां की चुनरी ओढ़कर कलाकारों को आशीर्वाद दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश भटनागर ने सब का आभार व्यक्त किया।