पेट्रोल पंप पर फायरिंग की पूरी खबर,5 करोड़ की फिरौती नहीं दी तो की फायरिंग।
अजमेर के पेट्रोल पंप पर बुधवार रात 5 करोड़ की फिरौती को लेकर फायरिंग की गई। अचानक हुई फायरिंग से पेट्रोल पंप पर भगदड़ मच गई। इसके बाद आरोपी युवक फरार हो गए। पेट्रोल पंप ऑफिस के शीशे पर किए गए फायर से टूटे कांच के टुकडे़ पंप मालिक के बेटे के सिर में लगे और वह जख्मी हो गया।
सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पंप पर लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हो गई। सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है।
पंप मालिक के बेटे नमन गर्ग ने बताया कि दो दिन से फोन आ रहे थे, जब उसने फोन नहीं उठाया तो उसके ताऊजी को फोन किया गया। करीब 5 करोड़ की डिमांड की जा रही थी। रकम नहीं देने और फोन नहीं उठाने के कारण केवल डराने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया।
अचानक हुई फायरिंग से मची भगदड़
बुधवार रात करीब 9.30 बजे कचहरी रोड, गुजराती स्कूल के पास पेट्रोल पंप पर दो युवक बाइक पर आए। एक युवक नीचे उतरा और पैदल ही ऑफिस तक गया। ऑफिस में बैठे पेट्रोल पंप मालिक नवीन के बेटे नमन गर्ग को टारगेट करते हुए दो गाेली शीशे पर मारी। गोली चलने से टूटे कांच के टुकड़े से नमन जख्मी हो गया। गनीमत रही कि गोली नमन को नहीं लगी और वे बाल-बाल बच गए। जाते समय दहशत फैलाने के लिए दो गोली वहां खड़ी कार और हवा में भी मारी। इसके बाद दोनों आरोपी युवक जयपुर रोड की ओर फरार हो गए। अचानक फायरिंग से पेट्रोल पंप पर भगदड़ मच गई।
पुलिस पहुंची, कराई नाकाबंदी
सिविल लाइन थाना पुलिस, ASP सिटी सीताराम प्रजापत सहित पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर फायरिंग और एक्सटॉर्शन को लेकर जांच की जा रही है। पंप पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके लिए नाकेबंदी भी कराई, लेकिन सुबह तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका
दो दिन से कर रहे फोन, लेकिन नहीं उठाया
वारदात में जख्मी हुए नमन गर्ग ने बताया कि मंगलवार को उसके मोबाइल पर फोन आया और पैसे की डिमांड को लेकर धमका रहे थे। फ्रॉड कॉल समझा और बाद में कॉल नहीं उठाया। इसके बाद बुधवार को उसके ताऊजी को फोन कर धमकाया। करीब पांच करोड़ की फिरौती मांगी। तब इसे गंभीरता से लिया। इससे पहले कि पुलिस को शिकायत देते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
नमन का कहना है कि वह ऑफिस में बैठा था। युवक ने गोली मारी और कांच तोड़कर गोली अंदर घुस गई। वह नीचे बैठ गया और दूसरी गोली से बाल-बाल बचा। नमन ने बताया कि उनको डराने के लिए गोलियां चलाई गई। सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।