अजमेर विकास प्राधिकरण का सोमवार को शिविर लोहागल के लिए
अजमेर, 17 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत सोमवार, 18 अक्टूबर को अजमेर विकास प्राधिकरण का शिविर राजस्व ग्राम लोहागल से संबंधित रहेगा।
एडीए सचिव किशोर कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए सोमवार को प्रातः 10 बजे से राजस्व ग्राम लोहागल से संबंधित शिविर आयोजित होगा। यह शिविर अजमेर विकास प्राधिकरण के कार्यालय परिसर में होगा। इसमें अनुमोदित पीटी सर्वे एवं लेआउट प्लान में अवशेष जारी करने के लिए प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा किए जाने वाले कार्यों का निर्धारण किया गया है। इसके अंतर्गत कृषि भूमि की योजनाओं में पट्टे देना, निकायों की योजना में पट्टे देना, फ्री-होल्ड पट्टे जारी करना, भू-उपयोग परिवर्तन, भूखण्डों का उपविभाजन व पुर्नगठन, भवन मानचित्र अनुमोदन, कच्ची बस्तियों के पट्टे देना, खांचा व बढ़ी हुई भूमि का आंवटन, सिवायचक भूमि का स्थानीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों को हस्तान्तरण करना, पूर्व में जारी पट्टों का पुर्नवैध कर पंजीयन करना, नाम हस्तान्तरण, गाड़िया लुहारों, घुमन्तू, अद्र्ध घुमन्तू, विमुक्त जातियों के आवासहीन परिवारों को 50 वर्ग गज के आवासीय भूखण्डों का निःशुल्क आंवटन करना, लघु अवधि लीज की सम्पति को 99 वर्षीय लीज पर एव फ्री-होल्ड के पट्टे देना, ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजीए एण्ड बी, एचआईजी आवासों की बकाया राशि व किस्तों में छूट एवं आवटन बहाल करना, अन्य श्रेणी के आंवटन व नीलामी के प्रकरणों में किस्तों में ब्याज की छूट देकर आंवटन पत्र जारी करना तथा निर्माण अवधि विस्तार में पुर्नग्रहण शुल्क में छूट संबंधी कार्य किए जाएंगे