अजमेर, 14 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरों में ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शिविरों में ग्रामीण की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया।
कृषक सांवरलाल को मिला बैटरी चलित पौध संरक्षण यंत्र
गुरूवार को भिनाय क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान कृषक सांवरलाल पुत्र गोपी ग्राम रूपपुरा ने कृषि विभाग के काउण्टर पर संपर्क कर अपनी समस्या बताई। उसे छिड़काव स्प्रे मशीन की आवश्यकता थी। विभाग ने कृषक से तुरंत आवेदन लेकर जीएसएस बांदनवाड़ा से अनुदानित बैटरी चलित पौध संरक्षण यंत्र उपलब्ध करवाया। इस यंत्र पर 1700 रुपए की अनुदान राशि कृषक के खाते में विभाग द्वारा स्थानांतरित कर दी जाएगी। कृषक सांवरलाल ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रशंसा की।
परित्यक्ता प्रमाण पत्र से मिलेगा आर्थिक संबल
नसीराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत मावशिया में आयोजित शिविर में ममता निवासी सूरजपुरा अपनी तीन बच्चियों के साथ उपस्थित हुई। उसने शिविर प्रभारी को अवगत कराया कि विगत लगभग 6 वर्ष से उसके पति ने उसे छोड़ दिया है एवं वह अपने पिता के पास रह रही है। नियमों एवं योजनाओं तथा प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में वह राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही।
शिविर प्रभारी ने मौके पर ही प्रार्थिया को परित्यकता प्रमाण पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिए। निर्धारित प्रपत्र भरवाया जाकर मौके पर ही पटवारी, ग्रामसेवक तथा सरपंच से रिपोर्ट ली। इनके आधार पर परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी किया गया। अब प्रार्थिया राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं जैसे एकलनारी पेंशन, पालनहार इत्यादि का लाभ प्राप्त कर सकेगी।