बरसों पुरानी मुराद पूरी
अजमेर, 12 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविरों में सैकड़ों ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। भूमि आबादी विस्तार, मनरेगा में कार्य स्वीकृति, राजस्व वादों का निस्तारण, पेंशन एवं अन्य स्वीकृतियां जारी की गई।
मायापुर में 70 परिवारों को मिले पट्टे
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत मायापुर में आयोजित शिविर में आबादी विस्तार के लिए भूमि आवंटन किया गया। वर्तमान में इस भूमि पर 70 परिवार बसे हुए है, जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा आबादी पट्टा जारी किया गया। लोगों की बरसों पुरानी मांग पूरी होने से, मौके पर ग्रामवासियों ने आबादी भूमि मिलने पर खुशी जाहिर की। ग्रामवासियों ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
कालू को मिला पट्टा, परिवार खुश
मायापुर शिविर में कालू पुत्र रामा को 33 वर्गगज का पट्टा मिला। इसे पूर्व में भी सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान स्वीकृत हुआ है। कालू को मनरेगा योजना के तहत हर वर्ष 100 दिन का रोजगार भी मिलता है।
मध्यप्रदेश से आकर एक दिन में कराया रिकॉर्ड दुरस्त
अजमेर, 12 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान की सूचना मध्यप्रदेश पहुंचने पर वहां निवासरत परिवार ने कैम्प में आकर एक ही दिन में रिकॉर्ड दुरस्त करवा लिया। रूपनगढ़ की ग्राम पंचायत हरमाडा में प्रशासन गांवाें के संग अभियान का शिविर 12 अक्टूबर को लगाया जाना निर्धारित किया गया था। ग्राम पंचायत क्षेत्र ने खातेदारी भूमि के वारिस मध्यप्रदेश में शौपुर जिले के गौरस ग्राम में निवास कर रहे है। उन्हें शिविर की सूचना किसी माध्यम से प्राप्त हुई। उनकी खातेदारी भूमि के रिकॉर्ड में कमी होने से भूमि का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा था। नंदू देवी, अन्नु, गोटा, नोपा एवं रतनी का नाम रिकॉर्ड में पिता के साथ पुत्र के रूप में दर्ज हो गया था।
शिविर प्रभारी भंवरलाल जनागल को जब यह जानकारी प्राप्त हुई कि पांचों बहनों का परिवार केवल रिकॉर्ड दुरस्ती के लिए मध्यप्रदेश से हरमाडा आया है तो स्थानीय सरपंच तथा मोजीज व्यक्तियों से तस्दीक करवाकर पर््रस्ताव तैयार किया गया। इस प्रस्ताव को तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत करने पर मौके पर ही प्रार्थी बहनों के नाम में वल्दियलत पुत्र के स्थान पर पुत्रियां दर्ज कर दिया गया। पांचों बहनों का अपनी जन्मभूमि आना सार्थक हो गया।
अंधेरी देवरी के 2 घरों का कैंप के माध्यम से हुआ अंधेरा दूर
अजमेर, 12 अक्टूबर। अंधेरी देवरी के 2 घर प्रशासन गांवों के संग अभियान के माध्यम से रोशन हुए। प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर मसूदा की अंधेरी देवरी ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया। शिविर में विद्युत विभाग के काउण्टर पर आकर दो ग्रामीणों ने पूछताछ की। जब पता चला की बिजली के कनेक्शन भी मिल सकते है तो मौके पर ही दोनों ने आवेदन कर दिए। इन आवेदनों पर कार्यवाही के लिए विद्युत विभाग के अधिशाषी को शिविर प्रभारी प्रियंका बडगुजर ने निर्देश दिए।
विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता वी.डी. दुबे तथा सहायक अभियंता त्रिलोक सिंह चौहान ने तकमीना बनाने के लिए कार्मिकों को प्रार्थियों के घर भेजा। इसके आधार पर डिमांड नोट जारी किया गया। प्रार्थियों ने तत्परता दिखाते हुए राशि जमा करा दी। विद्युत विभाग द्वारा तुरंत प्रार्थियों को मीटर जारी कर कनेक्शन देने के लिए लाईनमेन घर भेज दिए। इस प्रकार अंधेरी देवरी की आशा पत्नी अन्नाराम एवं नीलू सिंह पुत्र नरपत सिंह के घर का अंधेरा दूर हो गया।