पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में पौधरोपण
अजमेर, 11 अक्टूबर। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के मुख्यालय में सोमवार को महानिरीक्षकक महावीर प्रसाद एवं स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महानिरीक्षक प्रसाद ने कहा कि द्वारा पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने पर्यावरण को शुद्ध रखने में पेड़-पौधों के महत्व के बारे में समझाते हुए कहा कि प्रकृति में पौधे मुख्य धुरी हैं। इन्हीं पौधों से प्रकृति में पर्याप्त संतुलन कायम है। मूल रूप से सभी जीव-जन्तु एवं मनुष्य पेड़-पौधों पर निर्भर है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अब पौधरोपण जन आंदोलन के रूप में जन अभियान बन गया है। पौधों की बेतहशा कटाई से पर्यावरण असंतुलित हो गया है। सभी लोग रूचि लेकर पौधरोपण में सहयोग करें एवं अपने आस-पास रहने वाले समस्त जन को भी पौधरोपण के बारे में उनका महत्व समझाए। कार्यक्रम के दौरान महानिरीक्षक द्वारा अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारीगण को अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही समस्त स्टाफ को एक-एक पौधा गोद लेकर उनकी देखभाल करने की अपील की गई। पौधरोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यालय परिसर में छायादार और फलदार पौधे रोपे।
इस अवसर पर अतिरिक्त महानिरीक्षक (प्रशासन) ओंकार मल, अतिरिक्त महानिरीक्षक (प्रवर्तन) भगवत सिंह राठौड़, सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) सुनील भाटिया एवं योगेश कुमार, उप वित्तीय सलाहकार आनंद आशुतोष एवं अन्य समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।