अजमेर, 28 सितम्बर। जिला विधिक चेतना समिति की बैठक मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री कौशल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधिक चेतना एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजनों को लेकर चर्चा की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने बताया कि बैठक में रालसा, जयपुर के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित होने वाले आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एक्शन प्लान में उल्लेखित कार्यक्रमों का अनुमोदन भी किया गया और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी। कार्यक्रम में पी.एल.वी. और पैनल लॉयर्स की टीम गठित करने का निर्णय लिया गया जो कि उक्त अवधि के दौरान ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेगें। अजमेर क्षेत्र की सभी तालुकाओं में समान स्तर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ 2 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे ए.डी.आर. सेन्टर अजमेर परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम में विधि के छात्र व छात्राऎं, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राऎं, न्यायिक अधिकारीगण आंगनबाडी कार्यकर्ता, विधिक स्टाफ द्वारा भाग लिया जाएगा। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पैनल लॉयर, स्वयंसेवी संगठन व जिला बार ऎसोशियेशन, अजमेर की भी सहभागिता रहेगी। अमृत महोत्सव में ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओं, बाल-विवाह रोकथाम, साइबर सुरक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिक्षण, नाल्सा की योजनाएं, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार महत्वपूर्ण बिन्दु होगें। सभी विषयों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में बार एसोसिएशन के सचिव संजय गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता अनिता मीणा, पीएलवी महिला सदस्य शमीम बानो, काउंसलर कृष्णा, एडवोकेट पूनम मेहरा आदि उपस्थित थे।