2 अक्टूबर से होगा आगाज, आमजन को मिलेगी राहत।
अजमेर, 25 सितम्बर। राज्य सरकार की ओर से प्रशासन गांवों के संग अभियान आगामी 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इसमें जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य निष्पादित कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आगामी 02 अक्टूबर से जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 आरम्भ होगा। ये शिविर 10 दिसम्बर तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे। इसके अन्तर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें राजस्व विभाग एवं उपनिवेशन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी वं भू-जल विभाग, कृषि विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, ऊर्जा विभाग (बिजली), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आयोजना विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, सहकारिता विभाग एवं राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, शिक्षा विभाग एवं वन विभागों से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले शिविर
उन्होंने बताया कि शनिवार 2 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की पालरा, ब्यावर की सूरजपुरा, केकड़ी की धूंधरी, किशनगढ़ की सलेमाबाद, नसीराबाद की फारकिया, सरवाड़ की सांपला, पीसांगन की गोविन्द गढ़, भिनाय की भिनाय, मसूदा की देवामाली, पुष्कर की देवनगर, रूपनगढ़ की कोटड़ी, टॉडगढ़ की बड़ाखेड़ा एवं अंराई की देवपुरी ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
सोमवार, 4 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की चाचियावास, ब्यावर की सरमालिया, केकड़ी की सावर, नसीराबाद की साम्प्रोदा, सरवाड़ की हरपुरा, पीसांगन की लामाना, भिनाय की राममालिया एवं मसूदा की दौलतपुरा-1 ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
मंगलवार, 5 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की भांवता, ब्यावर की अतीतमंड, केकड़ी की प्रान्हेड़ा, सरवाड़ की कल्याणपुरा एवं मसूदा की जामोला ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
बुधवार, 6 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की सेंदरिया, ब्यावर की जालिया प्रथम, केकड़ी की कुशायता, नसीराबाद की राजोसी, सरवाड़ की भगवन्तपुरा, पीसांगन की जेठाना, भिनाय की घांतोल, मसूदा की शिवपुराघाटा, रूपनगढ़ की थल एवं अंराई की आकोड़िया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
गुरूवार, 7 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र किशनगढ़ की तिलोनिया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होगा।
शुक्रवार, 8 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की नरवर, केकड़ी की पारा, नसीराबाद की तिलाना, सरवाड़ की हिंगोनिया, पीसांगन की बिडिक्चयावास, भिनाय की छछून्दरा, मसूदा की देवमगरी एवं रूपनगढ़ की जाजोता की ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
सोमवार, 11 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की माकड़वाली, ब्यावर की राजियावास, केकड़ी की कालेड़ा कंवरजी, किशनगढ़ की पाटन, नसीराबाद की श्रीनगर, सरवाड़ की केबानिया, भिनाय की बूबकिया, मसूदा की सथाना एवं अंराई की सिरोंज ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
मंगलवार, 12 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की मियापुर, ब्यावर की नाईकला, केकड़ी की मीणों का नयागांव, सरवाड़ की बिड़ला, पीसांगन की पीसांगन, मसूदा की अंधेरी देवरी एवं रूपनगढ़ की हरमाड़ा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
गुरूवार, 14 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र ब्यावर की देवाता, केकड़ी की घटियाली, नसीराबाद की मावशिया, सरवाड़ की अजगरा, पीसांगन की भगवानपुरा, भिनाय की देवपुरा एवं मसूदा की बरल-द्वितीय, ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
सोमवार, 18 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र ब्यावर की देलवाड़ा, केकड़ी की मेवदाकलां, किशनगढ़ की डींडवाड़ा, नसीराबाद की भवानीखेड़ा, सरवाड़ की टांटोटी, पीसांगन की भटसूरी, भिनाय की पड़ांगा, मसूदा की पीपलाज, रूपनगढ़ की मोतीपुरा एवं अंराई की दादिया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
बुधवार, 20 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की अरड़का, ब्यावर की मालपुरा, केकड़ी की गोरधा, किशनगढ़ की सरगांव, नसीराबाद की न्यारा, सरवाड़ की गोपालपुरा, पीसांगन की केसरपुरा, भिनाय की बांदनवाड़ा, मसूदा की नयागांव एवं पुष्कर की तिलोरा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
गुरूवार, 21 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की बीर, ब्यावर की ब्यावर खास, केकड़ी की सलारी, सरवाड़ की काशीर, पीसांगन की कालेसरा, मसूदा की जालिया-द्वितीय, रूपनगढ़ की पनेर एवं टॉडगढ़ की बनजारी ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
शुक्रवार, 22 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की सराधना, केकड़ी की सदारा, किशनगढ़ की टिकावड़ा, नसीराबाद की जिलावड़ा, सरवाड़ की जोताया, भिनाय की कुम्हारिया, मसूदा की शेरगढ़ एवं अंराई की सान्दोलिया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
सोमवार, 25 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की कायमपुरा, ब्यावर की गोविन्दपुरा, केकड़ी की लसाड़िया, नसीराबाद की लोहारवाड़ा, सरवाड़ की स्यार, पीसांगन की मांगलियावास, भिनाय की सिंगावल, मसूदा की उत्तमी एवं रूपनगढ़ की भिलावट ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
मंगलवार, 26 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की दौराई, ब्यावर की पाखरियावास, केकड़ी की चीतिवास, किशनगढ़ की मालियों की बाड़ी, सरवाड़ की सूंपा, मसूदा की मायला एवं अंराई की भामोलाव ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
बुधवार, 27 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की डूमाड़ा, ब्यावर की गोहाना, नसीराबाद की बाघसूरी, सरवाड़ की बरोल, पीसांगन की जसवंतपुरा, भिनाय की राताकोट, पुष्कर की कानस एवं रूपनगढ़ की नवां ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
गुरूवार, 28 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की बबायचा, ब्यावर की किशनपुरा, केकड़ी की कादेड़ा, किशनगढ़ की कुचील, सरवाड़ की शोकलिया एवं मसूदा की लोडियाना ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
शुक्रवार, 29 अक्टूबर को उपखण्ड क्षेत्र अजमेर की दांता, केकड़ी की बाजटा, नसीराबाद की कानाखेड़ी, सरवाड़ की सदापुर, पीसांगन की पिचौलिया, भिनाय की सोबड़ी, मसूदा की मानपुरा, रूपनगढ़ की भदूण, टॉडगढ़ की बामनहेड़ा एवं अंराई की मण्डावरिया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।