अजमेर जिले में इंटरनेट सेवा पर रहेगा प्रतिबंध।
अजमेर, 25 सितम्बर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के दौरान गोपनीयता बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 2021 का आयोजन 26 सितम्बर को दो पारियों में किया जाएगा। अजमेर जिले में यह परीक्षा 179 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा की प्रथम पारी प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। इस दौरान फेक न्यूज, दुर्घटना की अफवाहों, पेपर लीक की अफवाहों से बचने, कानून एवं शांति व्यवस्था तथा गोपनीयता बनाए रखने के लिए अजमेर जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा जाएगा। जिले में इस दौरान इंटरनेट आधारित 2 जी, 3 जी, 4 जी, डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया पर 26 सितम्बर को प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक अस्थाई रूप से सेवाओं को निलम्बित करने के लिए संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने आदेश जारी किए है। इस दौरान लेंडलाइन एवं मोबाईल फोन पर वॉयस कॉल तथा लेंडलाइन ब्राडबेंड एवं लीजलाइन डाटा की सेवाएं यथावत रहेगी।
रीट परीक्षा 2021
रोडवेज ने लगाई कर्मचारियों की ड्यूटी
अजमेर, 25 सितम्बर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के दौरान यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए रोडवेज द्वारा कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अजमेर आगार के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। प्रातः 6 बजे से ही ये कर्मचारी निर्धारित बस स्टैण्डों पर उपस्थित रहेंगे। इनके द्वारा संबंधित कार्यपालक मजिस्ट्रेट के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी। अजमेर बस स्टैण्ड के कंट्रोल रूम पर रामेश्वर चौधरी, भंवर सिंह राठौड़, राजेन्द्र सिंह रावत, हजारी लाल चौधरी, बनवारी जांगिड, बनवारी शर्मा, जितेन्द्र पारीक एवं तुकाराम शर्मा, किशनगढ पुराना बस स्टैण्ड पर बृजराज सिंह एवं हनुमान प्रसाद तथा आर.के. पाटनी नया बस स्टैण्ड किशनगढ पर गुलाब सिंह, रमेश कुमार एवं भोजराज कालरा को नियुक्त किया गया है।