अजमेर, 22 सितम्बर। कलाकार कल्याण कोष के माध्यम से जिले के 34 कलाकारों को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक योगेश कुमार खत्री ने बताया कि जिले के आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद कलाकारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। कोविड-19 के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में सरकार कलाकारों को आर्थिक संबलन प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के कलाकार कल्याण कोष के माध्यम से 34 कलाकारों को एक मुश्त 5 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।
इन कलाकारों को मिला प्रोत्साहन
उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से लोक कलाकार रवि प्रकाश शर्मा, हिसामुद्दीन, घेवर, नरेन्द्र, नरसी लाल सोलंकी, नाथूलाल सोलंकी, रिया कंवर, अंजना कुमावत एवं ज्योति कंवर, सुगम संगीत के कलाकार दिनेश्वर, नियामत, हीरा सिंह एवं सुरजा, नाट्य कलाकार मेघा कुमारी, संदीप भांड, जुम्मा खान, राजेन्द्र सिंह, सुधीर सत्तरावाला, विष्णु अवतार भार्गव एवं मोहन, भक्ति संगीत से जुड़े रामदेव माली, रामगोपाल मेघवंशी, अम्मि काठात, पांचू लाल, भोला सिंह एवं मंगला, शास्त्रीय संगीत से जुड़े मनीष दग्दी, बहुरूपीया असफाक हुसैन, शास्त्रीय एवं लोक नृत्य कलाकार शंकर नाथ, सीता देवी, सुगम संगीत एवं भक्ति संगीत से जुड़े लीलाधर पंवार, लोक कला, नाट्य कला, शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत एवं भक्ति संगीत से जुड़े महेन्द्र, प्रदर्शनात्मक कलाकार गोरू भांड तथा सुगम संगीत, शास्त्रीय एवं लोक नृत्य से जुड़े आशा सपेरा को आर्थिक सहायता दी गई है।