अजमेर, 17 सितम्बर। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में आगमी 29 सितम्बर को दोपहर 12.15 बजे जिला परिषद सभागार में साधारण सभा की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि यह बैठक पूर्व में 20 सितम्बर को आयोजित होनी थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय के अन्तर्गत शेष लम्बाई के लिए उन्नयन कार्यों के लिए आरआरपी केंडीडेट रोड़ एवं सीयूसीपीएल तृतीय के प्रस्तावों पर चर्चा कर अनुमोदन किया जाएगा।