2 अक्टूबर को होगा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन
अजमेर, 14 सितम्बर। स्वाधीनता का अमृत महोत्सव एवं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत 2 अक्टूबर को जिला स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी के अध्यक्षता में मंगलवार को तैयारी बैठक का आयोजन उनके कक्ष में हुआ।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव एवं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के विस्तार कार्यक्रम सरकार द्वारा घोषित किए गए है। इसमें जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 2 अक्टूबर से किया जाएगा। इस प्रदर्शनी के लिए 33 विभागों का चिन्हीकरण किया गया है। इन विभागों के द्वारा प्रदर्शित गतिविधियों के लिए थीम निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि इस जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रत्येक विभाग की आजादी के पश्चात 75 वर्षों में प्राप्त की गई उपलब्धियों का प्रदर्शन होगा। विभाग की कार्यशैली, भवन, उत्तरदायित्व एवं संसाधनों में आए परिवर्तनों को तुलनात्मक रूप से दर्शाया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 375 जिलों का आजादी के अमृत महोत्सव की गतिविधियों का आयोजन करने के लिए चुनाव किया गया है। राजस्थान में 3 जिले इसके लिए चिन्हीत हुए है। इनमें अजमेर जिले का चयन होना गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के लिए निर्धारित सामग्री का चयन विभाग द्वारा किया जाएगा। इसमें शामिल तथ्यों, आंकड़ों एवं चित्रों का अनुमोदन 20 सितम्बर तक प्रशासन से कराना होगा। सामग्री अजमेर जिला एवं इसके इतिहास से सम्बन्धित होगी। विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों में से श्रेष्ठ प्रदर्शनी का चुनाव भी किया जाएगा। इनमें नवाचार को भी स्थान दिया जाएगा।
यह रहेगी विभागों की थीम
विभिन्न विभागों के लिए प्रदर्शनी के संबंध में थीम निर्धारित की गई है। रेल्वे द्वारा आजादी के बाद रेल क्षेत्र विकास में बढ़ते कदम, राष्ट्रीय बीज व मसाला अनुसंधान केंद्र द्वारा मसाला एवं बीजीय विकास में अजमेर की उभरती पहचान, राजस्व मण्डल द्वारा राजस्व मामलात निस्तारण में मण्डल की महत्ती भूमिका, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के संचालन की विकास यात्रा, अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा अजमेर नगर विकास की प्रेरक कहानी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा क्षेत्र के नवाचार एवं उपलब्धियां, पुलिस विभाग द्वारा आजादी से आज तक पुलिस विभाग की प्रगति गाथा, नगर निगम द्वारा नगर निकायों की आजादी के बाद विकास यात्रा पर प्रदर्शनी होगी।
इसी प्रकार वन विभाग द्वारा अभ्यारण, विलुप्त प्रजातियों के सरंक्षण एवं वन विकास की यात्रा, पशुपालन विभाग द्वारा क्षेत्र में अजमेर के आयाम, महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण में विभाग की भागीदारी, स्थानीय निकाय विभाग द्वारा स्वतंत्रता के बाद स्थानीय निकायों की प्रगति, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विकास एवं महिला उत्थान में विभाग के विविध कार्यों की विकास गाथा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक न्याय के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति यात्रा, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा सूचना, सम्प्रेषण एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में आजादी के बाद अजमेर की उडान, खादी ग्रामोद्योग द्वारा खादी प्रचलन विस्तार के लिए विभाग की उपलब्धियों का उल्लेख विषय को आधार मानते हुए प्रदर्शनी तैयार की जाएगी।
प्रदर्शनी में कृषि विभाग द्वारा कृषि क्षेत्र की तकनीक में आए परिवर्तनों से विकास, शिक्षा विभाग द्वारा स्वतंत्रता पश्चात अजमेर की शैक्षिक विकास यात्रा, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में अजमेर, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा अजमेर में औद्योगिक विकास की यात्रा, रीको द्वारा औद्योगिक ईकाईयों व स्वावलम्बन के क्षेत्र में रीको की भूमिका, अजमेर डेयरी द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में अजमेर के बढ़ते कदम, राजकीय संग्रहालय द्वारा पुरा एवं आधुनिक स्मारकों के अजमेर संदर्भ में विकास यात्रा, परिवहन विभाग द्वारा अजमेर में परिवहन प्रगति पर विभागीय उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा।
इसी प्रकार जिला खेल अधिकारी कार्यालय द्वारा खेलों में अजमेर का योगदान, आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुर्वेद के प्रचलन एवं जन जुडाव की यात्रा, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षा में अजमेर के बदलते आयाम, राजकीय कन्या महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अजमेर संदर्भ में संस्मरण, राजकीय उच्च अध्यययन शिक्षा संस्थान द्वारा शिक्षण, प्रशिक्षण क्षेत्र में आजादी से अब तक शिक्षा विकास, जल संसाधन विभाग द्वारा जल संग्रहण एवं वितरण के लिए विविध योजनाओं में अजमेर के बढ़ते चरण, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओं के उत्थान में भागीदार अजमेर विषय पर प्रस्तुति प्रदर्शित की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, राजकीय संग्राहलय के अधीक्षक नीरज कुमार त्रिपाठी, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक श्री रामविलास जांगिड एवं डॉ. राकेश कटारा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित
