अजमेर, 13 सितम्बर। जिले में रसद विभाग के दल द्वारा छापामार कार्यवाही कर 1615 लीटर अवैध डीजल जब्त किया गया।
जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि भिनाय तहसील के खेड़ी ग्राम में अवैध डीजल बिक्री की सूचना मिलने पर विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। इसके लिए एक जांच दल का गठन किया गया। इस दल में प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक, योगेश मिश्रा, खान मोहम्मद, राहुल भवेरिया एवं रसद विभाग के कार्मिक थे। दल द्वारा ग्राम खेड़ी तहसील भिनाय के नेशनल हाईवे की बटाला होटल पर छापामारी की गई। यहां हरविन्दर सिंह पुत्र हरभजन सिंह द्वारा होटल संचालित करना पाया गया। हरविन्दर सिंह के पास 14 जरीकेन, 3 ड्रम एवं एक टंकी में 1615 लीटर अवैध डीजल पाया गया। यह अवैध डीजल ट्रक चालकों से खरीदा जाता था। इसे दूसरे वाहन चालकों को अवैध रूप से बैच दिया जाता।
उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही में मिले 1615 लीटर अवैध डीजल को जब्त किया गया। इसके साथ-साथ 14 जरीकन, 3 ड्रम, एक टंकी, एक इलेक्ट्रीक मोटर, 3 कीप एवं 2 माप भी जब्त किए गए है। जब्त डीजल को मां कालिका फिलिंग, खेड़ी को सुपुर्द किया गया। इस जब्त सामग्री का निस्तारण सक्षम न्यायलय में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6ए के अंतर्गत किया जाएगा।
