Sambhal News, जुनावई। मेरठ-बदायूं हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में श्रीगंगानगर, राजस्थान के रहने वाले 28 वर्षीय चंद्रप्रकाश की जान चली गई। रविवार रात चंद्रप्रकाश अपने पिकअप वाहन का टायर बदल रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में चंद्रप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दी।
राजस्थान से सब्जी लेकर लौट रहे थे चंद्रप्रकाश
श्रीगंगानगर के सतिया गांव निवासी चंद्रप्रकाश अपने पिकअप वाहन में बरेली से सब्जी भरकर राजस्थान लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन मेरठ-बदायूं हाईवे पर जुनावई थाना क्षेत्र के बैरपुर महराजी चौकी के पास पहुंचा, पिकअप का टायर पंक्चर हो गया। चंद्रप्रकाश हाईवे किनारे गाड़ी खड़ी करके टायर बदलने लगे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचलते हुए करीब 20 मीटर तक घसीट दिया। पुलिस सूचना मिलने पर उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मातम, तीन बहनों का इकलौता भाई था चंद्रप्रकाश
चंद्रप्रकाश के चचेरे भाई ललित कुमार ने बताया कि चंद्रप्रकाश अपने परिवार में तीन बहनों का इकलौता भाई था। तीनों बहनों की शादी हो चुकी है, और घर में चंद्रप्रकाश की भी तीन महीने बाद शादी होने वाली थी। लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। चंद्रप्रकाश अपने माता-पिता, विमला देवी और वेदप्रकाश को इस दर्दनाक हादसे में अकेला छोड़ गया है।
पुलिस जांच में जुटी, अज्ञात वाहन की तलाश जारी
पुलिस ने चंद्रप्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। इस हादसे ने हाईवे पर सुरक्षा और वाहन चालकों की सावधानी को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।