अजमेर, 24 अगस्त। रंग राजस्थान के थीम पर आयोजित हो रही राज्य स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 15 सितम्बर तक ऑनलाईन प्रविष्ठियां भेजी जा सकती है।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कुमार खत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा रंग राजस्थान के पर आधारित छायाचित्रों की फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसकी अंतिम तिथि 15 सितम्बर को रात्रि 11 बजे तक निर्धारित की गई है। इस प्रतियोगिता में राज्य के समस्त फोटोग्राफर भाग ले सकते है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी राज्य की बहुरंगी छटा के फोटो को फोटोग्राफर हैश टैग #RangRajasthke के साथ अपने सोशल मीडिया हैण्डल पर @rajasthantoursim को टैग कर सकते है, अथवा अपने फोटो myrajasthanimages@gmail.com पर भी भेज सकते है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक भी प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 30 हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार रूपए दिए जाएंगे। इनके अतिरिक्त 5 प्रतिभागियों को 5-5 हजार के सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।