ओजोन दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित
अजमेर, 19 सितम्बर। ओजोन दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतसर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्य प्रदूषण नियंत्राण मण्डल किशनगढ़ की क्षेत्राीय अधिकारी सुश्री निधि खण्डेलवाल ने बताया कि इस विद्यालय के कक्षा 10 से 12 के 30 विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के पश्चात् पुरस्कृत किया गया। सभी विद्यार्थियों को ओजोन परत, वायु एवं जल प्रदूषण तथा प्लास्टिक कचरे के उचित निस्तारण जैसे विषयों पर जागरूक किया गया। समारोह में क्षेत्राीय कार्यालय से श्रीमती नम्रता डंगारा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, डॉ. विकास सिंह वैज्ञानिक अधिकारी, श्री तेजस्व मुद्गल कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता एवं श्री रामकेश मीणा कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता तथा विद्यालय से श्रीमती मीना जाट प्रधानाचार्य एवं नवीन प्रकाश सोनी व्याख्याता मौजूद रहे।