उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जालंधर कैंट – चिहेरू स्टेशनों के मध्य किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
उपरोक्त रेलखंड में किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलगाड़ियां रद्द/आंशिक रद्द रहेंगी :—
1. गाड़ी संख्या 02422, जम्मू तवी – अजमेर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 22.08.21 को जम्मू तवी से प्रस्थान करनी है, रद्द रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 02421, अजमेर – जम्मू तवी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 23.08.21 को अजमेर से प्रस्थान करनी है, रद्द रहेगी।
*आंशिक रद्द*1. गाड़ी संख्या 09614, अमृतसर – अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.08.21 को लुधियाना से प्रस्थान करेगी, अर्थात अमृतसर – लुधियाना के मध्य रद्द रहेगी।