रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ रेलवे अस्पताल अजमेर में आज ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री आनंद प्रकाश द्वारा मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीसी मीणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार तथा संदीप चौहान सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी वह अस्पताल स्टाफ उपस्थित था।करोना महामारी के फलस्वरूप ऑक्सीजन सिलेंडर की तीव्र कमी को देखते हुए&रेलवे अस्पताल, अजमेर में एलएंडटी द्वारा डीएफसीसीआईएल के सौजन्य से सीएसआर गतिविधि के तहत 500 एलपीएम की क्षमता वाला एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है।