सुबह 7.30 बजे तक 133 मिमी बारिश दर्ज
अगले 2 घंटे बारिश का दौर जारी रहने की संभावना,
बेसमेंट में डूबने से दो बच्चो की मौत की खबर, कई स्कूलों में छुट्टी घोषित, SMS हुआ पानी पानी
जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट में भरा पानी, विश्वकर्मा थाना इलाके के रोड नम्बर 17 की घटना, मौके पर 4 लोग फंसे बेसमेंट में, सूचना पर SDRF की टीम पहुंची मौके पर, लोगों को बाहर निकालने के किये जा रहे प्रयास
तेज बारिश का असर नौनिहालों पर
रातभर से जारी बारिश के कारण जगह-जगह भरा पानी, कई स्कूलों ने कर दी आज की छुट्टी घोषित, अभिभावकों के पास पहुंचने लगे छुट्टियों के संदेश, बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों ने भी छुट्टियां करना समझा मुनासिब
SMS अस्पताल पानी-पानी
रातभर चली बारिश के बीच SMS के ICU में गिरी फॉल्स सिलिंग, नॉर्थ और साउथ विंग के बेसमेंट में भरा पानी, मड पंप से निकाला जा रहा पानी, सेठिया ICU और न्यू मेडिकल ICU में भी भरा पानी, चरक भवन से लेकर कॉर्डियोलॉजी टावर तक बह रहा दरिया, नगर निगम का सीवरेज जाम होने के चलते पानी-पानी, मरीज और तीमारदार हो रहे परेशान
VKI ध्वज नगर में बेसमेंट में पानी भरने से 2 बच्चों के डूबने की सूचना
सूचना सूचना पर पर मौके मौके पर पर पह पहुंची सिविल डिफेंस की टीम, जयपुर शहर में लगातार तेज बारिश का दौर जारी, शहर के अलग- अलग हिस्सों में जल भराव की समस्या