आनासागर चौपाटी से जीमॉल तक निकलेगी सीधी सड़क
अब घुमावदार सड़क की समस्या से मिलेगी निजात
जीमॉल प्रबन्धक और एडीए के बीच बनी सहमत
14 फीट बढ़ेगी रोड की चौड़ाई।
अजमेर, 19 अगस्त। अजमेर विकास प्राधिकरण ने करीब डेढ़ दशक से चली आ रही शहर की एक और बड़ी समस्या का हल निकाल लिया है। आनासागर चौपाटी से वैशाली नगर जाने वाले मार्ग पर बॉटलनेक समाप्त करने के बाद अब रोड की चौड़ाई भी शीघ्र बढ़ जाएगी। प्राधिकरण और जीमॉल प्रबन्धन के बीच देवनारायण मंदिर के आगे नाला शिफ्ट किए जाने पर सहमति बन गई है। इससे रोड की चौड़ाई करीब 14 फीट बढ़ जाएगी। साथ ही हजारों लोगों को वैशाली नगर जाने के लिए सीधी सड़क उपलब्ध होगी।
अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री अक्षय गोदारा ने बताया कि चौपाटी से जीमॉल की ओर जाने वाली सड़क को सीधी सुगम करने के लिए लम्बे समय से प्रयास चल रहे थे। हाल ही में जीमॉल प्रबन्धन से समझाइश के जरिए अब राह निकल आई है। इस मार्ग पर देवनारायण मंदिर के आगे स्थित नाले को मॉल की तरफ शिफ्ट किया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसमें आने वाला खर्च वहन किया जाएगा। नाले को अंदर की ओर शिफ्ट कर उसे ऊपर से पक्का किया जाएगा। बाहर की ओर वर्तमान नाले की भूमि को पाटकर सड़क निर्माण किया जाएगा।
14 फीट बढ़ेगी चौड़ाई, राह होगी सुगम
चौपाटी से वैशाली नगर की ओर जाने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन सड़क संबंधी समस्या से जूझना पड़ता है। जी मॉल के बाहर सड़क की चौड़ाई कम होने और नाला होने के कारण अक्सर यातायात जाम लगा रहता था। अब इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। नाला पाटने से सड़क करीब 14 फीट चौड़ी हो जाएगी। साथ ही वैशाली नगर, पंचशील, पुष्कर रोड और पुष्कर की ओर रोजाना जाने वाले हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
बॉटल नैक भी हो चुका समाप्त
इस मार्ग पर देवनारायण मंदिर से पहले रोड के तीखे घुमाव को भी एडीए ने आपसी सहमति से समाप्त कर दिया है। एडीए ने मंदिर के पीछे स्थित खातेदार से सहमति बनाकर रोड को जीमॉल तक सीधा कर दिया। मार्ग को देवनारायण मंदिर के पीछे से निकाला गया। इस मार्ग को सीधा व चौड़ा करने के प्रयास पिछले डेढ़ दशक से चल रहे है।
फोटो कैप्शन
1. जीमॉल के बाहर नाला और सड़क, जिसे सीधा किया जाना है।