अजमेर, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस 2024 समारोह को उत्वस के रूप में मनाने के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा बजरंग गढ़ स्थित विजय स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ए.के. साहा ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि कैप्टन अशोक तिवारी (सेवानिवृत) एवं कर्नल आलोक कुमार साहा ने बलिदानी वीरो को नमन करते हुए पुष्पचक्र और श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। विषम और विपरीत परिस्थितियों से जुझते हुए कारगिल युद्ध में हमारे वीर योद्धओं ने अपने अदम्य साहस और देश प्रेम का परिचय दिया। देश की आन-बान और शान पर बलिदान होने वाले सैनिक हमारे लिए और आने वाली पीढियों के लिए मिसाल है। राष्ट्र आज उन सभी शहीदों को श्रृद्धाजंली अर्पित करता है। उन सभी परिवारों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, शौर्य पदक धारक सैनिकों, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अजमेर के सदस्य, कार्यालय एवं रैक्सको के स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://x.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें