अजमेर, 25 जुलाई। प्रसार भारती, आकाशवाणी एफएम ट्रांसमीटर तारागढ़ परिसर में सघन वृक्षारोपण किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के 50 पौधें लगाए गए। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी व निदेशक (अभियांत्रिकी) श्री सुरेश कुमार मीना, उप निदेशक श्री गजेन्द्र सिंह चौहान, श्री प्रदीप शर्मा, श्री राजेश मीना, श्री लालचन्द, श्री किशोर चंद भाटी, श्री सन्तोष कुमार भाटी, श्री दिनेश कुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री प्रतीक वर्मा, श्री सलीम अहमद सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://x.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें