150 लीटर ईंधन को किया जब्त।
अजमेर, 17 अगस्त। भवानीखेड़ा में ईंधन के अवैध व्यापारी पर छापा मारकर 150 लीटर ईंधन को जब्त किया गया।
जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि भवानीखेड़ा के नारायण सिंह के विरूद्ध पेट्रोल एवं डीजल का अवैध व्यवसाय करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। शिकायतों की पुष्टि करने के उपरांत प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक एवं नीरज जैन का जांच दल गठित किया गया। इस दल ने नसीराबाद तहसील के भवानीखेड़ा ग्राम में नारायण सिंह पुत्र छोटु सिंह की दुकानों पर छापा मारा। यहां 120 लीटर डीजल एवं 30 लीटर पेट्रोल अवैध रूप से बेचान पाया गया। इस 150 लीटर ईंधन को जब्त किया गया। इसके साथ-साथ जांच दल द्वारा 6 माप, 2 डीप एवं 5 खाली ड्रम भी जब्त किए गए। जब्त की गई सामग्री भवानीखेड़ा के नरेन्द्र जैन को सुपुर्द की गई। इस सामग्री को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6ए के अंतर्गत निस्तारण के लिए सक्षम न्यायलय में प्रस्तुत किया जाएगा।