139 पर शिकायत का असर नहींअजमेर मैं पानी के बाद लोग पानी को तरसे अजमेर से मेसुर 06282 का हुआ बुरा हाल पानी हर 20 रु मे खरीदने को हुए मजबूर।
रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-उज्जैन-अजमेर साप्ताहिक (10 ट्रिप) एवं अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक (10 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. 09655/09656, अजमेर-उज्जैन-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 09655, अजमेर-उज्जैन साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.04.24 से 29.06.24 तक (10 ट्रिप) अजमेर से शनिवार को 22.10 बजे रवाना होकर रविवार को 08.10 बजे उज्जैन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09656, उज्जैन-अजमेर साप्ताहिक स्पेषल रेलसेवा दिनांक 28.04.24 से 30.06.24 तक (10 ट्रिप) उज्जैन से रविवार को 13.30 बजे रवाना होकर 23.40 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम व बडनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
2. 09657/09658, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
गाडी संख्या 09657, अजमेर-दौंड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.04.24 से 30.06.24 तक (10 ट्रिप) अजमेर से रविवार को 19.55 बजे रवाना होकर सोमवार को 18.20 बजे दौंड पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09658, दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.04.24 से 01.07.24 तक (10 ट्रिप) दौंड से सोमवार को 23.10 बजे रवाना होकर मंगलवार को 20.35 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, लोणावला व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।