आईटीआई में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ।
अजमेर, 7 अगस्त। माखुपुरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विविध व्यवसायों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमन्ति्रत किए गए हैं। ऑन लाईन आवेदन फार्म भरने की प्रारम्भ तिथि 7 अगस्त व अन्तिम तिथि 14 अगस्त है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा के प्राचार्य राजकुमार ने बताया कि समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (एनसीवीटी) एवं राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (एससीवीटी) के अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। राजस्थान सरकार के एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन भरने तथा निर्धारित शुल्क ई-मित्र के माध्यम से जमा कराने की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत सूचना एवं जानकारी राजस्थान सरकार की लाईवलीहुड वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है। कोविड-19 गाईडलाईन की पालना करते हुऎ अभ्यार्थीगण वांछित जानकारी उक्त पोर्टल पर प्राप्त कर सकते है। अनावश्यक रूप से इन्हें संस्थान में उपस्थित नहीं होना है। इस सत्र में एनसीवीटी के 21 व्यवसायों व एससीवीटी के चार व्यवसायों में अभ्यार्थी इस संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेगें।
उन्होंने बताया कि एनसीवीटी दो वर्षीय व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशिनिष्ठ, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक, ड्राफ्टमैन सिविल व मैकेनिकल, मैकेनिक रेफ्रिजरेटर एवं एयर कंडीशनर आदि व्यवसायों से 10वीं कक्षा से प्रवेशित प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण होने के उपरांत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या ओपन बोर्ड से अंग्रेजी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 12वीं कक्षा के समकक्ष माने जाते हैं। संस्थान के उपाचार्य रामनिवास ने बताया कि वर्तमान परिवेश में विविध कौशल पाठयक्रमों जैसे मैकेनिक डीजल, वायरमैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनो अंग्रेजी, प्रिंटिंग आदि व्यवसायों की रोजगार की दृष्टि से बाजार को बहुत आवश्यकता है।
