

पुष्कर में भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
पुष्कर के अंतरराष्ट्रीय होली फेस्टिवल में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
भारी भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मौके पर मुस्तैदी से तैनात
मेला मैदान में भारी भीड़ डीजे की धुन पर थिरक रहे हे देशी विदेशी पर्यटक
जमकर खेल रहे हे होली
पुष्कर में पहली बार मेला मैदान में आयोजित हो रही डीजे पार्टी डीजे पार्टी में उमड़ रहा है भारी जन सैलाब युवा युवतियां देशी-विदेशी पर्यटक कर रहे हे डीजे पर डांस और खेल रहे हैं फूलों से और गुलाल से होली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पुलिस हाई अलर्ट मेला मैदान क्षेत्र में चार पहिया वाहन और टू व्हीलर वाहनों पर लगाई रोक चारों तरफ लोगों का सैलाब सैलाब आ रहा हे नजर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी डीजे पर कर रहे हैं जमकर डांस।इस बार भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए मेला मैदान सहित कस्बे में चारो तरफ लोगो की भारी भीड़ देखने को मिल रही हे।मेला मैदान में नगर पालिका की तरफ से गुलाल डीजे पानी की शानदार व्यवस्था की गई तथा देशी विदेशी पर्यटक एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हे।
पुष्कर की अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव की हर पल की खबर देखते रहे ।
