शुक्रवार को 325 अभ्यर्थी रहे शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल
अजमेर, 30 जुलाई। सेना भर्ती रैली के अंतर्गत शुक्रवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा में 325 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।
सेना भर्ती कार्यालय कोटा के एआर (भर्ती) ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्रामस्थली में चल रही है। शुक्रवार के लिए चुरू तथा हनुमानगढ़ जिले की समस्त तहसीलों तथा झुंझुंनू जिले की चिड़ावा तहसील के 4117 युवाओं ने सैनिक क्लर्क एवं एसकेटी श्रेणी के लिए पंजीयन कराया था। इनमें से 2700 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में पहुंचे। इन युवाओं को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर प्रवेश दिया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 325 युवा सफल घोषित हुए। इनका मेडिकल शनिवार को कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गुरूवार को भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर एवं गंगानगर जिलों की समस्त तहसीलों के 320 अभ्यर्थी मेडीकल के लिए योग्य पाए गए थे। इनकी शारीरिक दक्षता एवं शपथ पत्र सहित दस्तावेजों की जांच का कार्य गुरूवार को तथा मेडीकल जांच शुक्रवार को पूर्ण हुई। इनमें से 150 अभ्यर्थी मेडीकल में फिट घोषित किए गए। शेष अभ्यर्थी मेडीकल जांच का रिव्यू आगामी एक सप्ताह में सैनिक चिकित्सालय जयपुर अथवा कोटा में करवा सकते हैं। मेडीकल में सही पाए गए अभ्यर्थीयों की सेना में भर्ती की कार्यवाही आगे बढाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को झुन्झुनू जिले की बुहाना, खेतड़ी, सूरजगढ़, मल्सीसर एवं झुन्झुनू तहसीलों के 4070 अभ्यर्थी सैनिक क्लर्क एवं एसकेटी श्रेणी के लिए भाग लेंगे। इसी प्रकार रविवार को झुन्झुनू जिले की नवलगढ़ एवं उदयपुरवाटी तहसीलों, जोधपुर जिले की ओसियां एवं जोधपुर तहसीलों तथा बांसवाड़ा, बाड़मेर, डुंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही एवं उदयपुर जिलों की समस्त तहसीलों के 3970 अभ्यर्थी सैनिक क्लर्क एवं एसकेटी के लिए भर्ती रैली में भाग लेंगे। इन्हें आधार कार्ड, प्रवेश पत्र एवं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के अनुसार कायड़ विश्राम स्थली में प्रातः 2 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। युवाओं को अपने साथ 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट एवं शपथ पत्र सहित समस्त दस्तावेज साथ लाने होंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के अजमेर, बांरा, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद जिलों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी सैनिक लिपिक, एसकेटी, इनवेंटरी मैनेजमेंट अथवा तकनीकी एनए (एमसी, पशु चिकित्सा एवं फार्मा) के पद के लिए रैली में भाग लेंगे।