अशक्त गऊमाताओ को दलिया व हराचारा अर्पित किया गया
दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला सम्भाग अजमेर द्वारा नागफानी स्थित आनंद गौपाल गऊशाला की तीन सौ से अधिक गऊमाताओं को समिति की सक्रिय सदस्य सविता जी राकेश जैन के सहयोग से दलिया व हराचारा अर्पित किया गया
दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि यह सेवाकार्य स्वर्गीय आशादेवी धर्मपत्नी हुकमचंद जैन बड़जात्या की पाँचवी पुण्यतिथि के अवसर पर सम्पन्न कराया गया
इस अवसर पर हुकमचंद राकेश , सविता जैन,अतुल पाटनी व मुकेश ठाडा आदि मौजूद रहे
अंत में गऊशाला के सूरजदास जी महाराज ने गऊ सेवा हेतु सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।