चुनाव परिणाम घोषित, भाजपा के गीता जांगिड़।
अजमेर, 28 जुलाई। नगरीय निकाय उपचुनाव 2021 के लिए जिले में 28 जुलाई को 2 वार्डों की मतगणना के पश्चात चुनाव परिणाम घोषित किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 28 एवं नगर परिषद किशनगढ़ के वार्ड संख्या 46 में उपचुनाव 26 जुलाई को हुए थे। इन चुनावों के मतों की गणना बुधवार को अजमेर नगर निगम के लिए सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में दो टेबलों पर तथा नगर परिषद किशनगढ़ के लिए तहसील परिसर किशनगढ में एक टेबल पर हुई। घोषित परिणाम के अनुसार भाजपा की गीता जांगिड़ एवं भेरूलाल निर्वाचित हुए।
उन्होंने बताया कि अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 28 के 5740 में से 2974 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से भारतीय जनता पार्टी की गीता जांगिड़ को 1851 तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस की बेला शर्मा को 1069 मत मिले। गीता जांगिड़ 782 मतों से विजयी रही। इसी प्रकार नगर परिषद किशनगढ़ के वार्ड संख्या 46 के 2368 मतदाताओं में से 1906 मतदाताओं ने मत डाले। भारतीय जनता पार्टी के भेरूलाल को 1239 तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के पन्नालाल सांखला को 654 वोट मिले। भेरूलाल 585 मतों से विजयी घोषित किए गए। इस वार्ड में टेंडर मतों की संख्या एक रही ।