



मान्यवर बन्धुओं
श्री माहेश्वरी जागृति समुदाय संस्था रजि० अजमेर के प्रतिनिधियों द्वारा रोजाना रात 8.30 बजे से कंपकंपाती ठंड में ऐसे निशक्तजन एंव विकलांग और बेसहारा व्यक्ति जो कि फुटपाथो पर ठंड में सिकुड़ सिकुड़ के लेटे हैं उन सभी को गर्म कंबले जो कि संस्था को देश और विदेश से सहयोग के रूप में भिजवाई जा रही है उन सभी कंबलों को वितरित किया जा रहा है
आज इसी क्रम में दौलतबाग, बजरंगगढ़,गौरव पथ, जवाहर रंगमंच से बस स्टैंड और कुदननगर एंव राजा साईकिल सर्किल होते हुए रेलवे स्टेशन एंव पड़ाव स्थित रैन बसेरा और जीपौओ होते नया बाजार में ऐसे सभी बेसहारा और विकलांग व्यक्तियो को कंबले वितरित की गई जो कि इस कंपकंपाती ठंड में कांप रहे थे ।
इस धार्मिक प्रकल्प में उदित जी विजयवर्गीय एंव वकील विकास जी सांखला, एंव पीयूष मेहता और रमेश कुमार और विक्की भाईसाहब और शरद और विक्रांत भैया सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया इस हेतु आप सभी का बहुत बहुत साधुवाद
साथ ही देश और विदेश के कोने कोने से कंबल और सहयोग राशि भेजने वाले सभी बन्धुओं का वंदन अभिनन्दन
निवेदक
श्री माहेश्वरी जागृति समुदाय संस्था रजि० अजमेर
