
*68 वां विशिष्ट रेल सेवा पुरूस्कार समारोह-2023 में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल के कार्मिक विभाग को उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मान- कार्मिक शील्ड मिलने पर सभी कार्मिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने मंगल कार्यालय परिसर में विजय जुलूस निकाला इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री हेमंत सुलानिया, सहायक कार्मिक अधिकारी श्रीमती वंदना चौबे एवं एच एल फुलवारी सहित अन्य रेल कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे
