
अप्रेन्टिसशिप रोजगार मेला सोमवार को
अजमेर, 8 दिसम्बर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा एवं एमएसएमई नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय अपे्रन्टिसशिप रोजगार मेला सोमवार 11 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा में आयोजित होगा। जिले के सहायक शिक्षुता सलाहकार (प्रथम) एवं उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने जिले में स्थित ऐसे राजकीय तथा निजी विभागों एवं प्रतिष्ठानों जिनमें कुल कार्मिकों की संख्या 30 से अधिक है, उन्हें निर्देशित किया है कि उन्हें अपने कार्मिकों की संख्या का 2.5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक अपे्रन्टिस प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देना अनिवार्य होगा। अतः वे इस मेले में अपे्रन्टिसों की नियुक्ति के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थिति प्रदान करें। संस्थान के शिक्षुता प्रभारी व सर्वेयर ओमप्रकाश शर्मा ने जिले के आईटीआई योग्यताधारी व फे्रशर अभ्यार्थियों को आव्हान किया है कि वे इस मेले में उपस्थित होकर प्रशिक्षण हेतु अवश्य ही लाभान्वित हों। विभाग तथा प्रतिष्ठान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा के अपे्रन्टिसशिप सर्वेयर श्री प्रमोद कुमार कांकाणी समूह अनुदेशक एवं मेला संयोजक से सम्पर्क कर अपनी स्टॅाल बुक करा सकते है।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए पब्लिक साथी ईन करे
भारतीय खाद्य निगम
किसानों से समर्थन मूल्य पर होगी गेंहू की खरीद
अजमेर, 8 दिसम्बर। भारतीय खाद्य निगम जिला कार्यालय के अधीनस्थ राजस्व जिलों अजमेर एवं भीलवाड़ा में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जाएगी। इससे सभी किसनों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सकेगा।
भारतीय खाद्य निगम के मण्डल प्रबन्धक श्री शंकर खत्राी ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा अजमेर, ब्यावर तथा केकडी में खरीद केन्द्र खोलना प्रस्तावित है। राज्य में भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित खरीद केन्द्रों पर हर वर्ष की तरह रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गेंहू की खरीद का कार्य भारतीय खाद्य निगम डिपो आॅनलाईन सिस्टम के ई-प्रोक्योरमेन्ट मोडयूल के माध्यम से किया जाएगा। इसकेे लिए किसानो को अपना पंजीकरण पोर्टल एमएसपी राजस्थान पर ई-मित्रा, अटल सेवा केन्द्र एवं अन्य माध्यम से करवाना होगा। किसान अपना गेहूं बेचते समय पंजीकरण पोर्टल से अपना टोकन जारी करवाए। इससे गेहंू खरीद सुविधापूर्वक हो सकेगी। साथ ही रविवार एवं सरकारी अवकाश के दिन टोकन जारी नहीं करवाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि किसान अपने जन आधार कार्ड तथा बैंक अकाउन्ट में मिसमैच त्राुटि को समय रहते ठीक करवाएं तथा जमीन की हकदारी सम्बन्धी विसंगितियों को ठीक करवाए। किसान अपनी गिरदावरी चेक करें एवं कोई भी त्राुटि हो तो उसे ठीक करवाए। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गेहंू की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। भारत सरकार को अपनी नजदीकी खरीद केन्द्र पर फसल बुवाई की प्रमाणिकता के लिए आवश्यक दस्तावेजों की समस्त औपचरिकताएं पूरी करते हुए भारत सरकार के मापदण्डों के अनुसार साफ सुथरा गेंहू न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचने एवं उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए अपील की गई है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा उन्हें उनकी उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गूंहू बेचने के 48 घण्टों में नियमानुसार कर दिया जाएगा।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें public saathi.in
जन शिकायतों के त्वरित निपटाने के लिए डाक अदालत का आयोजन 19 दिसम्बर को
अजमेर, 8 दिसम्बर। प्रवर अधीक्षक डाक द्वारा डाक सेवाओं सम्बन्धी जन शिकायतों के त्वरित निपटान के लिए डाक अदालत का आयोजन प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय आगरा गेट चैराहा में आगामी 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। जन साधारण द्वारा साधारण डाक, बचत बैंक, बचत पत्रा, मनीआर्डर पार्सल, वीवीपी, डाक जीवन बीमा, स्पीड पोस्ट, विदेशी डाक सेवा से सम्बन्धित शिकायतें निपटान के लिए डाक अदालत में प्रस्तुत की जा सकती है। डाक अदालत में निपटान के लिए अपनी शिकायत का पूर्ण विवरण सहित 12 दिसम्बर तक प्रवर अधीक्षक डाकघर अजमेर मण्डल के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के

 
									 
					