अजयमेरू डायबिटीज सोसायटी ने डायबिटीज के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु ब्ल्यू गुब्बारों का झुंड आकाश में छोड़ा तथा ब्ल्यू विलय सर्किल बनाया ।



विश्व डायबिटीज दिवस
फायबर युक्त आहार लेना व वायु प्रदुषण से बचना जरूरी अजमेर. विश्व डायबिटीज दिवस 14 नंव. को अजयमेरू डायबिटीज सोसायटी ने डायबिटीज के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु ब्ल्यू गुब्बारों का झुंड आकाश में छोड़ा तथा ब्ल्यू विलय सर्किल बनाया. इसके अलावा पर्यावरण प्रदुषण से डायबिटीज रोगी को होने वाले नुकसानों पर चर्चा कार्यक्रम भी आयोजित किया. डायबिटीज डे के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भाॅति विशाल निशुल्क जांच व चिकित्सा शिविर 19 नव. को आयोजित करने की जानकारी दी गयी।
अजयमेरू डायबिटीज सोसायटी के अध्यक्ष डा. रजनीश सक्सेना ने बताया कि फायबर युक्त आहार नहीं लेने व वायु प्रदूषण से डायबिटीज के केस बढ रहे है। इसे गंभीर मानते हुए ही वायु प्रदुषण बचाव हेतु आज वैशालीनगर स्थित स्थानीय होटल में चिकित्सकों के साथ डायबिटीज चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अमर उजाला के बनारस पूर्व ब्यूरो चीफ वीरेंद्र आर्य ने चर्चा कार्यक्रम में कहा कि डायबिटीज की दवाये सस्ती होनी चाहिए व रिसर्च की जरूरत है।अजयमेरू डायबिटीज सोसाइटी के अध्यक्ष डा. रजनीश सक्सेना ने बताया कि अभी दिल्ली में वायु प्रदूषण बढा तो डायबिटीज के कस बढे।उन्होने डा.वी. मोहन की स्टेडी का सन्दर्भ देते हुए बताया कि वायु प्रदूषण से बचना चाहिए । आम नागरिक को ऐसे प्रयास करना चाहिए कि प्रदूषण न बढे।डायबिटीज रोगी को नेफ्रोपेथी है तो हल्के व्यायाम करने चाहिए। डा. बी एस गुप्ता बताया कि डायबिटीज रोगी को अनुशासन फोलो करना चाहिए। पुष्कर राजकीय चिकित्सा केन्द्र के पूर्व प्रभारी डायबिटीज राजकुमार गुप्ता ने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि हॉस्पीटल में आने वाले 30 वर्ष से अधिक सभी व्यक्तियों की शुगर जांच की जायी है ,इससे 600 नये रोगियों की पहचान हुयी। डा. कुणाल कोहली ने बताया कि जितने लोगों को डायबिटीज के रिस्क फैक्टर मालूम होगे,उतने वे जागरूक रहेगें।डा. गौरव मेड़तवाल ने बताया कि अच्छी लाइफस्टाइल रखनी चाहिए। डा. प्रवीण परिहार, डा. राकेश दुबे व डा. मुकेश माथुर ने भी सम्बोधित किया। डा. आर के माथुर,डा.महिमा श्रीवास्तव, डा निर्झर माथुर डा.रैना गुप्ता सहित अनेक लोगो ने चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए।
निशुल्क शिविर अजयमेरू डायबिटीज सोसायटी के महासचिव सी पी कटारिया ने बताया कि एक दिवसीय शिविर 19 नव.को धौलाभाटा स्थित सक्सेना डायबिटीज केयर सेन्टर पर प्रात: 9 बजे से 12बजे तक निशुल्क ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर, एबीआइ जांच, बायोथिसियो मीटर जांच, किडनी की जांचव पैरों के सेवन पैरामीटर्स की जांच आदि आवश्यकतानुसार की जाएगी तथा विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा सलाह दी जाएगी । फैक्ट डा. सक्सेना ने बताया कि 10 करोड से अधिक डायबिटीज रोगी देश में है। तीन करोड से अधिक प्री डायबिटीज की स्थिति में है,जबकि 50 फीसदी लोगो में डायबिटीज के प्रति जागरूकता ही नहीं है। डायबिटीज के प्रति जागरूकता अभिमान चलाते रहने की सख्त जरूरत है। सोसाइटी के महासचिव सी पी कटारिया ने चर्चा कार्यक्रम को सम- अप करते बताया कि डायबिटीज है तो खाने की शुरुआत सलाह से करे, मौटा अनाज व फायबर युक्त खाना लाभदायक रहता है। वायु प्रदूषण से बचे व परम्परागत जीवन शैली को अपनाये। शिविर संयोजक योगेन्द्र टाक ने नियमित जांच का महत्व बताया । सी पी कटारिया महासचिव, अजयमेरू डायबिटीज सोसाइटी अजमेर