विश्व युवा कौशल दिवस

Social Share

मुख्यमंत्री ने कौशल अपनाने पर दिया जोर

जिला स्तरीय ब्राण्ड एम्बेसेडर श्री लक्षित भट्ट को किया सम्मानित

अजमेर,15 जुलाई। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर गुरूवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने युवाओं को कौशल अपनाने पर ध्यान देने के लिए कहा। अजमेर के जिला स्तरीय ब्राण्ड एम्बेसेडर लक्षित भट्ट को संभागीय आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया।

      अशोक गहलोत ने गुरूवार को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर युवाओं का आह्वान कर कौशल अपनाने के लिए प्रेरित किया। वीसी के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के ब्राण्ड एम्बेसेडर को स्थानीय स्तर पर सम्मानित किया गया। गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राण्ड एम्बेसेडर एवं स्किल आईकन के माध्यम से युवाओं को कौशल अपनाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। अध्ययन का लक्ष्य नौकरी के स्थान पर आजीविका होनी चाहिए। युवाओं को डिग्री एकत्र करने की जगह कौशल विकास पर ध्यान देना चाहिए। युवाओं में कौशल के प्रति रूचि पैदा करने के लिए समाज को भी कौशल का सम्मान करने के लिए आगे आना चाहिए।

     उन्होंने कहा कि व्यक्ति की सोच के अनुसार ही उसकी सफलता तय होती है। सोच का दायरा बड़ा होना चाहिए। इससे सफलता के नये मार्ग प्रशस्त होते हैं। राज्य सरकार युवाओं में कौशल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अम्ब्रेला के अधीन समस्त योजनाओं को समाहित करने का प्रयास कर रही है। इससे कौशल विकास को सही दिशा मिलेगी। कौशल समय तथा बाजार की मांग के अनुसार होना चाहिए।

     कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य में कौशल प्रशिक्षण के कार्य को ऑनलाईन करने का नवाचार किया गया। अभ्यर्थियों को व्यावहारिक बनाने के लिए सॉफ्ट स्किल डवलपमेंट पर भी ध्यान दिया। सरकार द्वारा आरएसएलडीसी के माध्यम से एक लाख युवाओं को प्रति वर्ष प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 60 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करवाया जाएगा।

     श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जुली ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से नई पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए प्रयासरत है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी पर आश्रित रहने की जगह कौशल सीखकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए। इसके लिए आरएसएलडीसी युवाओं को अवसर प्रदान कर रही है।

     जिला स्तरीय ब्राण्ड एम्बेसेडर लक्षित भट्ट ने मुख्यमंत्री एवं मंत्री चांदना  के साथ वार्तालाप में कहा कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ब्यावर से इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक का प्रशिक्षण प्राप्त करना मेरे जीवन को नई दिशा देने वाला रहा। इसके कारण दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन में चयन हुआ। भट्ट ने डिग्री एकत्र नहीं करने की बात कही। इसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने संबोधन में नाम के साथ कोट भी किया।

     जिला स्तर पर संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान तथा जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने ब्राण्ड एम्बेसेडर श्री लक्षित भट्ट को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक अशोक नागर, रोजगार विभाग के सहायक निदेशक धर्मपाल मीना, जिला रोजगार अधिकारी मधुसुदन जोशी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के प्राचार्य एवं संयोजक राजकुमार, महिला आईटीआई के प्राचार्य नरेश शर्मा, ब्यावर के श्याम बाबू माथुर, आईटीआई सेंट्रल जेल के अधीक्षक शैलेन्द्र माथुर, नसीराबाद के शिरीष शर्मा, उपाचार्य रामनिवास,  दिव्या कजवाड़कर एवं आरएसएलडीसी के जिला समन्वयक प्रहलाद माथुर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *