जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजितकर जानकारी दी।

Social Share

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
अजमेर, 22 सितम्बर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री परसाराम की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री अशोक तंवर ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री परसाराम ने की। इसमें टेªक्टर ट्रोली, वाटर टेंकरों पर रिफ्लेक्टिव रेप लगाने का अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। बिना सीट बेल्ट, हेलमेट एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वालों के लगातार चालान बनाने के लिए कहा गया। अजमेर जिले के राजमार्गो पर चिन्हित 21 में से 3 ब्लेक स्पाॅट का दुरस्तीकरण किया गया है। शेष स्पाॅट को भी सम्बन्धित एजेन्सी द्वारा तत्काल दुरस्त करवाया जाए।
उन्होंने बताया कि राजमार्गो पर अवैध पार्किंग में वाहन पार्क करने वालों को रोकने के लिए स्थान चिन्हित कर कार्यवाही करें। गुड सेमेटिरन योजना से प्रोत्साहन राशि सड़क दुर्घटनाओं में सहायता प्रदान करने वालों को उसी समय दी जाए। नवीन ट्रोमा सेण्टर एवं ट्रोमा स्टेबलाईजेशन युनिट के प्रस्ताव बनाकर सक्षम स्तर को भेजे जाएं। खनिज पदार्थो का आॅवर लोड रोकने के लिए परिवहन विभाग तथा खनिज विभाग के पोर्टल को आपस में लिंक करने की कार्यवाही कराने के लिए सक्षम स्तर से सम्पर्क किया जाए।
इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्रीमती सुमन भाटी, खनि अभियन्ता श्री जय गोदारा, रिडकोर के परियोजना प्रबन्धक श्री पवन शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *