कोरोना टीकाकरण अभियान कल कहा कहा लगेगा ।

Social Share

22 टीकाकरण केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी वैक्सीन

अजमेर, 21 मई। कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शनिवार को अजमेर शहर में 22 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। शनिवार को 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए 9 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 6 केन्द्रों पर कोविशील्ड तथा 7 केन्द्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है।

18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केन्द्र

     डॉ. सोनी ने बताया कि शनिवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए अजमेर शहर में 9 स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है। इनमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडगंज, पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, कोटडा, वैशाली नगर, रामनगर, जेपी नगर मदार, जेएलएन हॉस्पीटल तथा पुलिस लाईन डिस्पेंसरी शामिल है। इन टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।

     उन्होंने बताया कि इस आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने के लिए पहले सेल्फ रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविन एप अथवा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् उपलब्ध टीकाकरण केन्द्रों के अनुसार स्लॉट बुकिंग करवाना आवश्यक है। स्लॉट बुकिंग करवाने पर रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर प्राप्त मैसेज में आवंटित टीकाकरण केन्द्र पर ही वैक्सीन लगवाई जा सकती है।

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 13 टीकाकरण केन्द्र

     उन्होंने बताया कि शनिवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए शहर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदाई नगर, वैशाली नगर, कोटडा, कस्तूरबा, जेपी नगर मदार तथा श्रीनगर रोड सहित 6 केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।

     इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगंज, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी, अजय नगर, डिग्गी बाजार, पंचशील तथा रामनगर सहित 6 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध रहेगी। रेलवे कार्मिकों के लिए रेलवे स्टेशन डिस्पेंसरी पर एक टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया गया है। यहां भी कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *