कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक।

Social Share

जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने ली समीक्षा बैठक

अजमेर, 10 मई। प्रशासन गांवों के संग अभियान, प्रशासन शहरों के संग अभियान तथा महंगाई राहत कैम्प की प्रगति के सम्बन्ध में श्री जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बुधवार को समीक्षा बैठक ली।

जिला कलक्टर श्री अंश दीन ने कहा कि सरकार द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान, प्रशासन शहरों के संग अभियान तथा महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जा रहे है। कैम्पों के दौरान अब तक की गई प्रगति की समीक्षा की गई। कैम्पों में लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले मुख्यमंत्री गारण्टी कार्डो के सम्बन्ध में चर्चा की गई। विभिन्न 10 योजनाओं में लाभार्थियों के पंजीयन की अपडेटेड वस्तुस्थिति के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि इन कैम्पों के दौरान राजस्व विभाग द्वारा भी विभिन्न कार्य किए जा रहे है। कैम्पों के दौरान राजस्व रिकॉर्ड के शुद्धिकरण, खातों के विभाजन, रास्ते के प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी, सीमाज्ञान, नामान्तरण एवं लम्बित प्रकरणों के अधिकतम निस्तारण के निर्देश दिए गए। किसी स्थान के लिए निर्धारित लक्ष्य पूर्ण होने पर कैम्पों आवश्यकता अनुसार अन्य स्थान पर स्थान्तरित करे। जर्जर भवनों को क्षतिग्रस्त घोषित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करें। इन्हे गिराने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक आधार पर जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्तों का समय पर भुगतान करें। सिलीकोसिस पिडित व्यक्तियों के प्रकरणों का सत्यापन किया जाए।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त श्री सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह एवं श्रीमती देविका तोमर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नन्द किशोर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *