रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा,, इंसिडेंट कंमाडर ने भी कि कार्यवाही।

Social Share

आरआरटीआई में बनाया गया है क्वारेंटाइन सेन्टर

आरटीपीसीआर टेस्ट करायानेगेटिव रिपोर्ट पर मिलेगी छुट्टी

पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर होंगे होम आइसोलेट

     अजमेर, 3 मई। अजमेर जिला प्रशासन और पुलिस ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना में सख्ती करना शुरू कर दिया है। सोमवार शाम तक बेवजह शहर में घूमने वाले 50 से ज्यादा लोगों को जयपुर रोड़ स्थित राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में क्वारेंटाइन किया गया। इन सभी को आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद छोड़ा जाएगा।

     जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित और पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने भी राजस्व प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने बताया कि क्वारेंटाइन सेन्टर में शाम तक 50 से ज्यादा लोगों को भर्ती किया गया है। इन सभी को जिला पुलिस ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में बिना वजह घूमते हुए पकड़ा है। क्वारेंटाइन सेन्टर में सभी की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद ही इन्हें छोड़ा जाएगा। जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आएगी उन्हें होम आइसोलेट किया जाएगा।

     उन्होंने बताया कि क्वारेंटाइन सेन्टर में रखे गए लोगों को खाने, पीने, सोने, दवा और जांच आदि का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भर्ती रखा गया है। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भर्ती रखा गया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों को घरों में रहना जरूरी है। बेवजह बाहर नहीं निकलें और प्रशासन के प्रयासों में सहयोग करें।

इंसीडेन्ट कमांडर्स ने की कार्यवाही

     अजमेर, 3 मई। अजमेर शहर में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए इंसीडेंट कमांडर्स द्वारा कार्यवाही की गई।

     अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुरारीलाल वर्मा ने बताया कि समूह में मरीज पाए जाने पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य के मकान संख्या 225 व 227 मानसी ई-मित्र सेवा केन्द्र की गली में बेरिकेटिंग की गई। रामनगर डिस्पेंसरी का सैनेटाईजेशन करने के लिए हाइपोक्लोराइड का स्प्रे करवाया गया। क्षेत्र में 3 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 500 रूपये वसूले गए। नगर निगम की उपायुक्त श्रीमती तारामती वैष्णव ने बताया कि सिविल लाईन थाना क्षेत्र में मकान संख्या टी-20 के सामने नेहरू पार्क के पास शास्त्री नगर को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला रसद अधिकारी श्री हीरालाल मीणा ने बताया कि नागफणी स्थित गरीब नवाज ट्रेडर्स नई सड़क को कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर सीज किया गया।   जिला रसद अधिकारी द्वितीय श्री अंकित पचार ने बताया कि गुलाबबाड़ी स्थित वे नामक कम्पनी में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर 5000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 600 रूपये के चालान काटे गए। प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री आलोक जैन ने बताया कि क्षेत्र में 3 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 700 रूपये के चालान काटे गए।

बेवजह घूमते मिले, 50 से अधिक को किया क्वारेंटाइन

गलियो में किरकेट खेलने वालों का आखिर क्या होगा ।

बोलने पर धमकियां और लडाई करने लगते हैं।

पुलिस जब तक गलियों में छापा मारी नहीं होगी तब कुछ नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *