कुचामन जी एस वी ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में परचम लहराया 13 बच्चों का चयन।

कुचामन सिटी आई सी एआई द्वारा शुक्रवार को घोषित सीए फाउंडेशन परीक्षा के दिसंबर 2022 की परीक्षा परिणाम में ज्ञान सागर विद्या इंस्टिट्यूट के 13 विद्यार्थियों का सीए फाउंडेशन में चयन हुआ है ।संस्था के निदेशक मोहित शेठी ने बताया कि सीए फाउंडेशन में संस्थान के 18 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए थे जिसमें से 13 विद्यार्थियों के सीए फाउंडेशन में चयन हुआ इस अवसर पर संस्थान के परिसर में चयनित विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया सेठी ने बताया कि संस्थान पिछले कई वर्षों से सीए परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ ,उत्कृष्ट ,प्रदर्शन कर रहा है। इस क्रम में संस्था की पलक कोठारी ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में 400 में से 300 अंक प्राप्त कर कुचामन का नाम रोशन किया है ।इसी तरह हर्षिता अग्रवाल ने 283 अंक प्राप्त कर संस्था में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस क्रम में विवेक अग्रवाल ने 274 ,आदित्य जैन ने 274 ,हिमांशी ने 274 ,सिया जैन ने 261, परिधि अग्रवाल ने 259 ,कशिश धनवानी ने 255 ,प्रिया अग्रवाल ने 254 राधा कटवाने ढाई सौ अरिहंत जैन ने 245 हर्षित सोनी ने 236 जसिका डालूका का ने 232 अंक प्राप्त किए, स्नेहा गट्टानी, रवि राजोरिया, गजेंद्र कुमावत, दीपिका अग्रवाल, रवि बागड़ा, मौजूद रहे। साथ ही साथ कुचामन के विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों का स्वागत किया एवं कुचामन के नाम रोशन करने पर समाज की ओर से पलक कोठारी हर्षिता अग्रवाल एवं अन्य बच्चों का सराहनीय प्रदर्शन के लिए कुचामन में स्वागत किया जाएगा।
अजमेर के पब्लिक साथी परिवार की और से बच्चों को साधुवाद, भविष्य कि शुभकामनाए देता है।
बच्चों को उत्साह वर्धन के लिए सेर्टिफिकेट ईनाम दिया जाएगा।