बजट – मध्यम वर्गीय परिवार को मिलेगी राहत।

Social Share

केन्द्रीय बजट सर्वहितकारी एवं आत्मनिर्भर भारत की दिशा को गति प्रदान करने वाला- सांसद भागीरथ चौधरी।
बजट में देश के हर वर्ग को राहत एवं जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखा गया
अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने देश के केन्द्रीय बजट घोषणाओं को देश के अमृतकाल का सर्वहितकारी बजट बताया है यह बजट आत्मनिर्भर एवं सशक्त भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सांसद श्री चौधरी ने देश वासियों के अपेक्षाओं के अनुरूप गरीब, वंचित, किसान, महिला, युवा सहित देश के हर वर्ग के हितों की चिन्ता तथा देश के अगले 25 वर्षो के सर्वांगीण विकास की नींव रखने वाले बजट 2023-24 के लिये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री महोदया श्रीमती निर्मला सीतारमन जी को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद दिया। आज गत 2 वर्षों से वैश्विक मंदी के बावजूद पूरी दुनिया ने भारत की आर्थिक स्थिति एवं नीतियों को सराहा है हमारी अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर चल रही है जिसका ही परिणाम है कि आज भारत विश्व में 10वीं बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था के पायदान पर कदम रख चुका है।  गत 9 वर्षो में केन्द्र सरकार की उदारवादी एवं दूरदर्शी नीतियों का ही परिणाम है कि आज भारत में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी होकर प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख हो गयी है।
सर्वग्राही विकास के पथ पर चलते हुये राष्ट्रकल्याण के संकल्प के साथ भारतीय राजनीति में युगांतर स्थापित करने वाले सर्वाधिक लोकप्रिय देष के यषस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक, स्वर्णिम 9 वर्ष बडें और कडें फैसलों के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेंगें। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के आदर्श वाक्य से प्रेरित होकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने शासन व्यवस्था में एक ऐसे बदलाव की शुरुआत की हैं जो देशवासी लम्बे समय से देखना चाहते थें।
गत दो वर्षो में जहॉ  देष में 220 करोड़ कोविड़ वैक्सीनेषन का कार्य हुआ है 47.8 करोड़ लोगों के पी.एम. जनाधार खाते खोले गये हैं, 44.5 करोड़ लोागों का जीवन बीमा हुआ हैं। बजट घोषणा में आगामी 3 वर्षाें में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का निर्णय निष्चित ही प्रकृति के संरक्षण एवं नागरिकों के पोषण को सुनिष्चित करने की दिषा में अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम होगा। सात स्तम्भ पर आधारित इस वित्तीय बजट में समावेषी विकास, अन्तिम व्यक्ति तक पहूॅच, इन्फ्रास्टक्चर एवं इन्वेस्टमेन्ट, अपनी क्षमताओं को विकसित करना, ग्रीन ग्रोथ को बढ़ावा, युवा शक्ति, वित्तीय सेक्टर को प्रोत्साहन सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विषेष जोर दिया है। इस बजट में नौकरी पेषा एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ा राहत देते हुए 7 लाख तक की आय पर आयकर छूट एवं अन्त्योदय योजना के तहत गरीबों के लिये मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ाना भी सराहनीय है। महिला सम्मान बचत योजना के अन्तर्गत दो लाख की बचत पर 7.5 प्रतिषत ब्याज दिया जाना निष्चित ही महिला समृद्धि की दिषा में कारगर सिद्ध होगा। इस बजट में स्वास्थ्य, षिक्षा, ऊर्जा, सुरक्षा, छोटे उद्यम सहित सभी वर्गो को ध्यान में रखकर केन्द्र की भाजपा सरकार ने अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास किया है। यह बजट निष्चित ही नये भारत की आषाओं को पंख देगा और इस अमृतकाल में भारत को और अधिक सक्षक्त एवं समृद्ध बनायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *