चाचायावास तालाब कि एन सी कैडेट्स ने सफाई कर जागृति पैदा कि।

Social Share

चचियावास तालाब साफ कर एनसीसी कैडेट्स ने दिया संदेश
पुनीत सागर अभियान मैं एनसीसी कैडेट्स कर रहे हैं जलाशयों को साफ
शहर के विभिन्न में स्कूल और कॉलेजों के बच्चो ने ली जलसा रक्षण की शपथ
बुधवार को एनसीसी कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के तहत चचियावास तालाब की सफाई की यूनिट कमांडर कर्नल समीर चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के तत्वावधान में देशभर में मृत सागर अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य एनसीसी कैडेटों के माध्यम से समाज में जल स्रोतों की स्वच्छता का संदेश देना है इसी के तहत बुधवार को चचियावास तालाब पर 2 राजस्थान आरटी बैटरी एनसीसी यूनिट के एनसीसी कैडेट्स ने चचियावास तालाब पर जाकर तालाब की सफाई की विभिन्न स्कूल और कॉलेज से पहुंचे एनसीसी कैडेट्स ने चाची वास तालाब से 2 टन प्लास्टिक का कचरा निकाला और समाज को जल्द स्रोतों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया इस अवसर पर दयानंद महाविद्यालय मयूर स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडियाना ईस्ट प्वाइंट स्कूल क्यून मेरिज स्कूल के 100 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे इस अवसर पर सूबेदार मेजर जयपाल कैप्टन दीप सिंह थर्ड ऑफिसर अर्जुन सहित यूनिट के सैन्य कर्मी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *