लीडी में सरस डेयरी अध्यक्ष ने 40लाख का बोनस सोगात से नवाजा।

Social Share

पशुपालक गुणवत्तापूर्ण आहार व नस्ल सुधार पर करें ध्यान केंद्रित- चौधरी

**अजमेर सरस डेयरी ने लीडी गांव में किया 40 लाख का बोनस वितरित

**डेयरी की उपलब्धियों से पशुपालकों व किसानों में अपार उत्साह

अजमेर (वि)।अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि पशुपालक अपने पशुओं के लिए गुणवत्तापूर्ण आहार व पशुओं की नस्ल सुधार पर अपना ध्यान केंद्रित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा दूध उत्पादन हो सके। शुक्रवार को नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के लीडी ग्राम में पशुपालकों व किसानों को बोनस वितरण के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि आने वाला समय दूध का है। दूध में बढ़ोतरी करने के लिए पशुओं को गुणवत्ता पूर्वक गुणवत्तापूर्ण आहार खिलाना जरूरी है ।उन्होंने कहा कि डेयरी व सरकार द्वारा आने वाले समय में अच्छा दूध हो और अच्छी नस्ल की गाय और बछड़ा हर पशुपालक के पास हो, इसके लिए सेक्स शॉर्टेड सिमन भी वाजिब दामों में उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान की आजीविका खेती के साथ ही दूध पर निर्भर रहती हैं, वही भारतीय संस्कृति की दृष्टि से देखा जाए तो गो पालन या पशुपालन एक सेवा का भी कार्य हैं । उन्होंने कहा कि गिर गाय का दूध अमृत तुल्य होता है, लेकिन यह नस्लें धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं ,लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार व अजमेर सरस डेयरी का पूरा प्रयास हैं की पशुपालक वह किसान निराश नहीं हो और इस नस्ल सुधार के कार्यक्रम को जल्दी ही अच्छे परिणाम के साथ पूरा किया जाए। सरकार का पूरा प्रयास है कि इस नस्ल को पुनः बहुतायत में लाया जाए। इसके अलावा मुर्रा , जाफराबादी आदि नस्ल पर भी पूरा ध्यान दिया जाए इसका भी पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर किसानों व पशुपालकों को 40 लाख रुपए की राशि का लाभांश वितरित किया गया। इस मौके पर डेयरी के एमडी मदनलाल बागड़ी ने अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि राजस्थान में अजमेर सरस डेयरी के द्वारा जो काम किया जा रहा हैं, वह निसंदेह तारीफे काबिल है। उन्होंने पूर्व में भी अनेक जगह प्रबंधन संभाला लेकिन अजमेर सरस डेयरी जैसा कार्य देखने को नहीं मिला है। ग्राम लीडी में पहुंचने पर पशुपालकों एवं किसानों ने डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा खुली जीप में बैठाकर उन्हें आयोजन स्थल तक लेकर गए ।इस मौके पर नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, ग्राम सरपंच भंवर लाल चौधरी, लीडी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सचिव शंकर लाल चौधरी व युवा नेता शिव प्रकाश गुर्जर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डेयरी के प्रबंधक लादूराम चौधरी ने किया।

फ़ोटो-1. ग्राम लीडी में बोनस वितरण के तहत पशुपालकों में किसानों को चेक प्रदान करते डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी वह एमडी मदनलाल बागड़ी।

  1. ग्राम लीडी में सभा को संबोधित करते डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *